मंगलवार को हरियाणा में NIA की कई जगह रेड, गुरुग्राम, नारनौल, सिरसा-सोनीपत में गैंगस्टर लॉरेंस और नीरज बवाना का आर्म्स सप्लाई नेटवर्क खंगाल रहीं

Mhara Hariyana News, rewadi।
मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी National investigation Agency (NIA) की अलग-अलग टीमों ने देश के पांच राज्यों में 70 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापामारी की।
ये छापामारी गैंगस्टर लॉरेंस Gangster laurenceऔर नीरज बवाना Neeraj Bawana से पूछताछ के बाद हो रही है। गैंगस्टर से पूछताछ में आर्म्स सप्लायर गिरोह व टेरर फंडिंग की बात सामने आई थी।
हरियाणा में एनआइए द्वारा नारनौल में गैंगस्टर चिकू, गुरुग्राम में कौशल चौधरी के अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, सिरसा में छापामारी चल रही है। हरियाणा के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के विभिन्न जिलों में रेड चल रही है।
दोनों गैंगस्टर से पूछताछ के बाद Action
पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस laurence लंबे समय से जेल में बंद है। पिछले कई माह से वह अलग-अलग राज्यों की पुलिस के पास प्रोडक्शन वारंट पर चल रहा है। कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर NIA की टीम ने उससे पूछताछ की थी।
इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात बदमाश नीरज बवाना Neeraj Bawana से भी पूछताछ की थी। दोनों से हुई पूछताछ के बाद ही NIA की टीमों ने मंगलवार की सुबह अलग-अलग जगह छापामारी की है।
लगातार चल रही छापामारी
दरअसल, पिछले 6 माह की बात करें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने लॉरेंस, नीरज बवाना, बंबीहा ग्रुप सहित उत्तर भारत में एक्टिव तमाम गैंगस्टर के ठिकानों पर कई बार कार्रवाई की है। सितंबर 2022 से शुरू हुई यह कार्रवाई अभी तक जारी है।
गैंगस्टर के खिलाफ इससे पहले इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला Sidhu mussewala की हत्या के अलावा खुफिया इनपुट के आधार पर NIA की टीमे गैंगस्टर का गठजोड़ तोड़ने में जुटी है।