मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई तक करवाएं पंजीकरण
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कीमों का लाभ लेने व क्षति पूर्ति पोर्टल पर आवेदन करने के लिए किसान 'मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पोर्टल पर कॉमन सर्विस सेंटर या मोबाइल एप के माध्यम से पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि 'मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है। जिले में बाढ़ व वर्षा से काफी क्षेत्र में फसलें खराब हुई है, फसल खराबे का मुआवजा लेने के लिए किसान 'मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पोर्टल पर पंजीकरण करवाने उपरांत ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबा का ब्यौरा दर्ज करवाएं।
उन्होंने बताया कि किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के पंजीकरण के माध्यम से ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। इसलिए सभी किसान समय रहते अपने फसल का पंजीकरण इस पोर्टल पर करवा ले। सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है। एप्लीकेशन के द्वारा किसान घर बैठे स्वयं अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं।