logo

रामनगरिया हनुमान मंदिर निर्माणकार्य के लिए गोबिंद कांडा ने भेंट की एक लाख रुपये की धनराशि

कहा- मंदिर निर्माण में जो भी खर्च होना वहन करेगा कांडा परिवार
 
 
Gobind Kanda presented a sum of Rs 1 lakh for the construction work of Ramnagariya Hanuman Temple.

सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने रामनगरियां में रानियां रोड स्थित हनुमान मंदिर के निमार्ण कार्य के लिए एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया और आश्वसान दिया कि जो निर्माण कार्य में जो भी खर्च आएगा उसे कांडा परिवार की ओर वहन किया जाएगा।  साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।


शुक्रवार को हलोपा प्रदेश सचिव कृष्ण लाल सैनी के नेतृत्व में रामनगरियां गांव का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक गोपाल कांडा के  अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोङ्क्षबद कांडा से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में रामस्वरूप सैनी, राजकुमार सैनी, संतलाल सैनी, बलबीर सिंह ठाुकर,  राजू सैनी आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि गांव में रानियां रोड पर हनुमान मंदिर है जिसकी जगह कम है। मंदिर में छत, चारदीवारी, फर्श और गेट का निर्माण कार्य होना है साथ ही मंदिर के पीछे ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसे हटाकर और पीछे करना करना है ताकि मंदिर का और विस्तार किया जा सके।
इस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि ट्र्रांसफार्मर हटाने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को विधायक गोपाल कांडा की ओर से लिखा जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को एक लाख रुपये की धनराशि सौंपते हुए कहा कि निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए, निर्माण कार्य में जो भी धनराशि और लगेगी वह कांडा परिवार की आरे से वहन की जाएगी। जिसके लिए सभी ने कांडा बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर
उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।