logo

Sirsa News: कांवडियों के जत्थे को गोबिंद कांडा ने दिखाई हरी झंडी

 
कांवडियों के जत्थे को गोबिंद कांडा ने दिखाई हरी झंडी

Mhara Hariyana News, New Delhi: कांवडियों के जत्थे को गोबिंद कांडा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना शिव तांडव नृत्य, गंगा अवतरण लीला और श्री राधा कृष्ण लीला का किया मंचन महाकाल चेरिटेबल ट्रस्ट को कांवड यात्रा के लिए भेंट की 31 हजार रुपये की धनराशि  सिरसा, 9 जुलाई।

कांवडियों के जत्थे को गोबिंद कांडा ने दिखाई हरी झंडी

सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा गोबिंद कांडा ने शनिवार रात सरकुलर रोड स्थित धानक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांवडियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया।

इस मौके पर बच्चों और कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य, गंगा अवतरण लीला और श्री राधा कृष्ण लीला का मंचन किया। गोबिंद कांडा ने आयोजकों को 31 हजार रुपये की राशि भेंट की। ट्रस्ट की ओर से गोबिंद कांडा को भगवान शिव की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया।  

सरकुलर रोड स्थित धानक धर्मशाला में महाकाल चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले गोबिंद क ांडा ने संत शिरोमणि कबीरदास महाराज की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया और पूजा अर्चना की। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान अरूण सुरलिया, संजूबाला एडवोकेट,  संजय सिंह सुरलिया, रवि बामनिया,  विक्की खुंडिया,  राहुल खुंडिया, विशाल खत्री, विशू सोलंकी, अंकुश निनानिया,  विजय डाबला, रोहित सुरलिया, प्रिंस  खटक, विशू खटक,  विकास डाबला,खुशी मोरवाल,  रोहित इंदौरा,  आर्यन डाबला,  साीिल खन्ना, सुमित नागर, गौरव महावर, आदि ने गोबिंद कांडा और उनके साथ आए राजकुमार सैनी, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव, सुरेंद्र दत्त आदि का स्वागत किया।   इसके बाद गोबिंद कांडा ने श्री डाक कांवड संघ इंद्रपुरी मोहल्ला के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया।

 इस मौके पर बच्चों ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिव तांडव नृत्य, गंगा अवतरण लीला और श्री राधा कृष्ण लीला का मंचन किया गया। इन प्रस्तुतियों को काफी सराहा गया। ट्रस्ट की ओर से गोबिंद कांडा को भगवान शिव की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद  में धानक धर्मशाला से अनाजमंडी स्थित शिव मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालु बरसात में भीगते हुए भजनों पर नृत्य करते हु शिव मंदिर पहुंचे जहां से कांवडियें  हरिद्वार के लिए रवाना हुए।