logo

बाबा रामदेव चेरिटबेल ट्रस्ट भंडारा जत्थे को गोबिंद कांडा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रूणेचा धाम में डालीबाई पैदल यात्री रास्ता पर  24 सितंबर तक लगाया जाएगा भंडारा
 
 
Bhandara will be organized on Dalibai pedestrian path in Runecha Dham till 24th September.
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। श्री बाबा रामदेव चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से रूणेचा धाम में डालीबाई पैदल यात्री रास्ता पर  24 सितंबर तक भंडारा आयोजित किया जाएगा। वीरवार रात को सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने भंडारा जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वीरवार देर शाम को मौजूदा नगर परिषद कार्यालय वाली गली में बाबा रामदेव चेरिटबेल ट्रस्ट सिरसा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा अपने सहयोगी इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, नरेंद्र कटारिया, लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, अनमोल मक्कड, नवदीश गर्ग, सुरेंद्र दत्त आदि पहुंचे जहां पर उनका ट्रस्ट के प्रधान  अशोक गोयल गुंसाइआना वाले, सतीश कुमार, सीताराम गोयल, रविंद्र केलनियां, सुभाष सैनी, कुंदनलाल,  कृष्ण सैनी, संदीप कुमार, कान्हाराम मित्तल, लीलाधर सैनी आदि ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर गोबिंद कांडा ने पहले पूजन किया। बाद में उन्होंने हरी झंडी (धर्मध्वजा) दिखाकर भंडारा जत्थे को रवाना किया। प्रधान अशोक कुमार गोयल ने बताया कि रूणेचा धाम में डालीबाई पैदल यात्री मंदिर वाले रास्ता पर  24 सितंबर तक  भंडारा
आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  पिछले सात  साल से नियमित रूप से भंडारा आयोजित किया जाता है। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि कांडा परिवार की ओर से इस भंडारे में 51000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अपै्रल  माह में विधायक गोपाल कांडा की ओर से हजारों श्रद्धालुओं को रूणेचा धाम की यात्रा करवाई गई थी, कांडा परिवार ने 55 बसों के साथ साथ श्रद्धालुओंं के लिए धर्मशालाएं और खाने पीने की व्यवस्था अपनी ओर से करवाई थी।