logo

गोबिंद कांडा ने रामलीला मैदान में 20 लाख की लागत से बनने वाले हॉल का किया शिलान्यास

गांव शहीदावांली में गोबिंद कांडा ने सुनी जनसमस्याएं, करवाया समाधान
 
 
Gobind Kanda

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने क्षेत्र के गांव शहीदांवाली के रामलीला मैदान में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हॉल का शिलान्यास किया। इसी गांव में स्टेडियम की चारदीवारी बनकर तैयार हो चुकी है जबकि जोहड़ की चारदीवारी का काम जारी है। कांडा ने मौके पर जनसमस्याएं सुनी और उनका समाधान का आश्वासन दिया। उधर गांव बाजेकां में सरपंच के घर पर भी लोगों की समस्याएं सुनी।

Gobind Kanda
गोबिंद कांडा अपने सहयोगी हलोपा प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, राजू लाडवाल, पप्पू रांझा, राजन शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव, विकास तनेजा आदि के साथ गांव शहीदांवाली पहुंचे। रामलीजा मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर सरपंच सीताराम, पूर्व सरपंच सुखाराम, आत्माराम, दयालचंद,  जगदीश कुमार, प्रेमचंद, अमरीक सिंह, अनिल कुमार, सुनील कुमार, मिठूराम आदि ने उनका स्वागत किया। गोबिंद कांडा ने इस मौके पर 20लाख रुपये की लागत से बनने वाले हॉल का शिलान्यास किया।  उन्होंने बताया कि इस गांव में  जोहड़ की चारदीवारी बन रही है, जलघर का निर्माण कार्य जारी है जिसका उदघाटन  मुख्यमंत्री ने किया था। उन्होंने बताया कि विधायक गोपाल कांडा के प्रयास गांव के स्टेडियम में 17 लाख रुपये की लागत से चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

Gobind Kanda

इस मौके  पर उन्होंने लोगोंंं की समस्याएं सुनी और उनका अधिकारियों से बातचीत कर समाधान करवाया और कुछ का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
दूसरी ओर गांव बाजेकां में सरपंच निवास पर उन्होंने गांव के गणमान्य लोगों से बातचीत की और हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने जनमस्याएं सुनी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह कंग,पूर्व सरपंच पाल सिंह, पूर्व सरपंच जंगीर सिंह, ठाकुर कमल सिंह,  ठाकुर  दिवाकर सिंह, सरदार पोहला सिंह,  लखबीर सिंह, रिंका सिंह, दलजीत सिंह, अमरजीत सिंह,  दलविंद्र सिंह बराड, अमरजीत सिंह, जगतार सिंह, डा. मिलखराज सिंह जेई नरेश बांसल आदि मौजूद थे।