logo

गोबिंद कांडा ने गांव अली मोहम्मद में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

आयोजन समिति को गोबिंद कांडा ने दिया 71 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग
 
 
गोबिंद कांडा ने  गांव अली मोहम्मद में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

सिरसा। सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने जिला के गांव अली मोहम्मद (केशवपुरम) में ग्राम पंचायत और युवाओंं की ओर से आयोजित क्र्रि केट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने आयोजन समिति को 71 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया। इसके साथ ही उन्होंने गांव के स्टेडियम के मुख्यद्वार, शैड,गोशाला में शैड़ और भवन का तो शिवपुरी में शैड़ और फर्श का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विधायक गोपाल कांडा सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रहे हैं।

गोबिंद कांडा ने  गांव अली मोहम्मद में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
गांव अली मोहम्मद में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर पहुंचने पर गोबिंद कांडा और उनके साथ आए हलोपा प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, रंगडीखेडा के पूर्व सरपंच जगजीत सिंह,  इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा और विकास यादव का गांव की ओर से स्वागत यिका गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच बाबूराम खिंचड़, रणजीत सिंह, भूप सिंह खिंचड, सतबीर सिंह खिंचड पंच,  मुकेश ङ्क्षखचड़,  प्रीतपाल सिंह सिहाग,  सुभाष बांगडवा, तेजराम डिल्लू, सरपंच गुगनराम, वेदपाल सिहाग, कालूराम रणवा, साहबराम, रामकुमार सैन, पूर्व पंच इंद्र ख्यालिया,  नरेश गांवडिया,डा. जय सिंह,  सरला रानी, नेजिया के सरपंच सुरजीत सिंह कालेरा,चाडीवाल के सरपंच वेद प्रकाश शर्मा, हरभजन सिंह संधु फू लकां, जय सिंह बुडानियां नेजिया,  गोपीराम रणवा आदि मौजूद थे। गोबिंद कांडा ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। गोबिंद कांडा ने छात्राओं का सम्मान किया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा और राजस्थान की 64 टीमें भाग ले रही है। फाइनल 24 दिसंबर को खेला जाएगा, विजेता टीम को 51000, ट्राफी और उप विजेता टीम को 31000 रुपये और रनर ट्राफी प्रदान की जाएगी।
गोबिंद कांडा ने  गांव अली मोहम्मद में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
नशे से दूर रहना है तो खेलों में बढ़चढक़र भाग लें:कांडा
खिलाडियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहा है ऐेसे में अभिभावकों को अपने बच्चों पर पूरा ध्यान देना होगा। अगर बच्चों को नशे से बचाना है तो उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित करना होगा क्योंकि खेल शरीर को स्वस्थ्य रखता है, खिलाडियों में भाईचारे और अनुशासन की भावना पैदा करता है, खेल रोजगार हासिल करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि जब गोपाल कांडा गृहराज्य और खेल मंत्री थे तो उन्होंने नई खेल नीति बताई थी पदक विजेताओं को करोडों रुपये के पुास्कार के साथ साथ डीएसपी की नौकरी दी, इस खेल नीति का आज देश के सभी राज्य अनुकरण कर रहे हैं।
गोबिंद कांडा ने  गांव अली मोहम्मद में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
गोबिंद कांडा ने किया चार विकास कार्यो का उदघाटन
गोबिंद कांडा ने गांव में चार विकास कार्यो का उदघाटन किया। उन्होंने गांव के स्टेडियम के मुख्यद्वार, शैड,गोशाला में शैड़ और भवन का तो शिवपुरी में शैड़ और फर्श का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विधायक गोपाल कांडा सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विधायक गोपाल कांडा को आश्वासन दिया हुआ है कि उनके क्षेत्र के विकास  कार्यो में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसेवा उनका धर्म है और इसी के लिए वे राजनीति में आए है। गांव में करवाए गए विकास कार्यो के लिए ग्रामीणों ने कांडा बंधुओं का आभार व्यक्त किया।