ऐलनाबाद क्षेत्र के होने वाले विकास कार्यो को लेकर गोबिंद कांडा मुख्यमंत्री से मिले

सिरसा। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की। सीएम ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के लोगों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही कांडा पीएस और संबधित विभागों के एसीएस और सीएस से भेंट की। जिन्होंने सिरसा से गए विभिन्न विभागों के एसई और कक्सईएन को संबधित कार्यो का एस्टीमेट बनाकर तत्काल भेजने का निर्देश दिया। गोबिंद कांडा ने पिछली मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
गत दिवस वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आवास संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस मौकेे पर उनके साथ अमीरचंद मेहता, निताशा सिहाग, भूराराम डूडी आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तरीकरण किया जाए क्योंकि बेहतर सुविधाओं के लिए लोगों को ऐलनाबाद से 45 किमी दूर सिरसा जाना पड़ता है, उन्होंने मांग की है कि ऐलनाबाद के 50 बैड वाले नागरिक अस्पताल को अपगे्र्रड कर 150 बैड वाला किया जाए और सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और वहां पर वेंटीलेटर, आईसीयू और वार्ड का निर्माण करवाया जाए, बूढ़ीमेडी चौक से एसडीसी करनाल घग्घर नहर पर शहर के बाहर हनुमानगढ़ बाइपास तक भूमिगत पाइप लाइन डाली जाए, नहराणा से रूपाणा बिश्रोइयां को मिलाने वाली सडक़ को पक्का बनवाया जाए।
उन्होंने मांग की है कि नाथुसरी चोपटा में सब ट्रेजरी कार्यालय का निर्माण करवाया जाए, घग्घर से निकलने वाले रंगोई नाले का जमाल से लेकर जोगीवालार गांव तक विस्तार किया जाए, ओटू से लेकर तलवाडा खुर्द तक घग्घर के तटबंध को पक्का करते हुए उस पर सडक़ का निर्माण करवाया जाए, घग्घर नदी में गहराई तक मिट्टी निकलवाई जाए, ऐलनाबाद नगर और नाथुसरी चौपटा में स्टेडियम का निर्माण करवाया जाए, गांवों की गलियों के निर्माण और खेत खलिहान के रास्तों के लिए धनराशि जारी की जाए, स्कूलों को अपग्रेड करते हुए वहां पर अतिरिक्त कमरों, आईबीपी फर्श, चारदीवरी का निर्माण करवाते हुए मिट्टी की भराई करवाई जाए, सभी गांवों में जोहड़ और श्मशान भूमि की चारदीवारी करवाई जाए, श्मशान भूमि में आईबीपी फर्श और बड़े शैड का निर्माण करवाया जाए, नाथुसरी चौपटा में राजकीय कालेज खोला जाए, चोपटा के सेमग्रस्त क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में तेजी लाई जाए, सीएम घोषणाओं के तहत विकास कार्यो में तेजी लाई जाए।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। क ांडा ने अब तक करवाए गए कार्यो के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके बाद गोबिंद कांडा और अन्य भाजपा नेताओं ने अलग अलग विकास कार्यो को लेकर पीएस सीएम वी उमाशंकर, सीआरआईडी सचिव सोफिया दहिया, निदेशक यूलबी यशपाल सिंह, हुडा के सीए आईएएस अजीत बालाजी,एसीएस पंकज अग्रवाल, इरीगेशन विभाग के चीफ नितीश जैन, ईआईसी, एचओडी वीरेंद्र सिंह,वीआईसी इरीगेशन राकेश चौहान, ईआईसी असीम खन्ना, चीफ इंजीनियर पीएचइडी आरएस बेदी से भेंट कर होने वाले विकास कार्यो को लेकर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने सिरसा से आए विभिन्न विभागों के एसई और एक्सईएन को संबधित कार्यो के एस्टीमेंटी बनाकर जल्द से जल्द मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। इस सहयोग के लिए गोबिंद कांडा ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।