logo

गोबिंद कांडा गांव बाजेकां और जोधकां में करीब 05 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ-उदघाटन

 
Jodhkan

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा दो सितंबर को गांव बाजेकां और और तीन  सितंबर को गांव जोधकां में करीब 05 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा है कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जारी है, हर गांव और शहर के हर वार्ड में कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी और न ही विकास कार्यो में धन क मी आड़े आने दी जाएगी।


जानकारी अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा द्वारा  सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव जोधकां में तीन सितंबर को स्कूल से लेकर गांव की  फिरनी से होते हुए ढाणी पुरबिया तक गली निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा जिस पर 73.40 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी इसके साथ ही 82.43 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जोधकां-मोचीवाली सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। यह कार्य हरियाणा कृषि  विपणन बोर्ड की ओर से किया जाएगा।  इससे पहले दो सितंबर को   गांव बाजेकां में पीडब्यूडी की ओर से बनी दो सडक़ों का उदघाटन  किया जाएगा। कंगनपुर-बाजेकां रोड के निर्माण पर 78 लाख रुपये और बाजेकां-फूलकां सडक़ के निर्माण पर 40 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है।


गांव बाजेकां में गांव की फिरनी और सात गलियों में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन डाली जाएगी जिस पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। गांव बाजेकां में दूषित पानी की निकासी के लिए 54 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन डाली जा चुकी है। गंदे पानी की निकासी के लिए  10 लाख रुपये की लागत से एक पंपसैट लगाया जाएगा इस कार्य का शुभारंभ  गोबिंद कांडा द्वारा किया जाएगा। उधर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का कहना है विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सिरसा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जारी है, हर गांव और शहर के हर वार्ड में कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी और न ही विकास कार्यो में धन क मी आड़े आने दी जाएगी।