logo

सरकार गरीब की सेवा व विकास के लिए समर्पित : सांसद सुनीता दुग्गल

सांसद ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सांसद निधि कोष से निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया
 
 
सरकार गरीब की सेवा व विकास के लिए समर्पित : सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा।सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा सरकार गांवों के विकास को लेकर बेहद सजग है और अब ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की राशि के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हमारे गांव हमेशा से ही प्रदेश व देश के विकास में अहम भुमिका निभाते रहे हैं, इसलिए धरातल स्तर पर विकास कार्यों का होना बहुत जरूरी है, जब नींव मजबूत होती तभी राष्टï्र मजबूत होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अंत्योदय के उत्थान के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है, अब सरकार स्वयं आपके द्वार पर है। सरकार द्वारा अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

सरकार गरीब की सेवा व विकास के लिए समर्पित : सांसद सुनीता दुग्गल
सांसद सुनीता दुग्गल वीरवार को जिला के गांव भावदीन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रही थी। इस दौरान सांसद ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर जाकर जानकारी ली और ग्रामीणों से भी बातचीत की। इससे पहले सांसद सुनीता दुग्गल ने गांव बाजेकां, कुसुंबी, सुचान, संगर सरिस्ता, मोजुखेड़ा व पतली डाबर का दौरा किया और सांसद निधि कोष से निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है।  सरकार पूर्ण रूप से गरीब की सेवा व विकास के लिए समर्पित है। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो राशि जिन कार्यों के लिए जारी की जाती है, उनको उसी कार्य में निर्धारित समय में पूरा करवाएं। निर्धारित समयावधि में कार्य शुरू नहीं किए गए विकास कार्यों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर देरी नहीं होनी चाहिए।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार सबका साथ-सबका विकास एवं अंत्योदय की सोच के साथ प्रदेश को निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर कर रही है। प्रदेश में बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य किये जा रहे है।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, मुकेश लाखलाण, पूर्व सरपंच रोहताश, सर्बजीत, सरपंच अमनदीप कंबोज मौजूद रहे।
सांसद ने किये ये उद्घाटन व शिलान्यास
गांव बाजेकां में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित शमशान भूमि का शिलान्यास किया। इसी प्रकार गांव कुसुंबी में लगभग 9 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित फिरणी व गली का उद्घाटन किया। साथ ही गांव सुचान में लगभग साढे 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित गली का उद्घाटन किया।  इसके अलावा गांव भावदीन में एमपीलैड योजना से निर्मित मजबी सिख धर्मशाला में हॉल कमरे का शिलान्यास, श्री ज्ञान चंद के घर से लेकर मनीष सेठ के घर से दर्शन सिंह के घर तक आईपीबी गली के कार्य का उद्घाटन किया।