logo

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरा ढिल्लों में दूसरे दिन स्कूल प्रांगण में चलाया सफाई अभियान

 
Cleaning campaign conducted in the school premises for the second day in Government Senior Secondary School, Rampura Dhillon.
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरा ढिल्लों में आयोजित किए जा रहे 7 दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ स्कूल प्राचार्य औमप्रकाश ने किया। प्राचार्य ने स्वयंसेवकों से अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में एकजुटता की भावना का संचार करते हंै। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में की जा रही सेवा नि:स्वार्थ है और यह सेवा आगे जाकर विद्यार्थियों के लिए काफी कारगर साबित होती है। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढक़र भाग लें, ताकि उनमें सेवा भाव का गुण विकसित हो और वे आगे चलकर अपने परिवार व देश की सेवा में सदा लीन रहें। स्कूल अध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि स्वयंसेवकों ने मंगलवार को स्कूल के प्रांगण में पड़े कूड़ा-कर्कट को साफ किया। इसके साथ-साथ पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई की और उन्हें पानी दिया। उन्होंने बताया कि सात दिन तक चलने वाले इस शिविर में अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी।