logo

सैलजा को उत्त्तराखंड प्रभारी बनाने पर जताया आभार

 
सैलजा को उत्त्तराखंड प्रभारी बनाने पर जताया आभार
सिरसा। कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा कुमारी सैलजा को उत्त्तराखंड प्रभारी बनाने पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि राजेश चाडीवाल ने उन्हें बधाई दी और पार्टी हाईकमान का आभार जताया। चाडीवाल ने कहा कि इससे पूर्व उन्हें छतीसगढ़ प्रभारी लगाया गया था, जहां उन्होंने अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया। चाडीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नए साल में एक नई शुरुआत कुमारी सैलजा के नेतृत्व में करने वाली है। जिसकी शुरुआत 14 जनवरी को हरियाणा के फरीदाबाद से होगी। जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी दस के दस लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस जनसंदेश यात्रा निकालेगी और लोगों को वर्तमान परिस्थिति के बारे में जागरूक करेंगे। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को लोगों के साथ साझा करेंगे और राहुल गांधी एवं अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ केंद्र में भी जहां भी कुमारी सैलजा को जिम्मेदारी दी गई है, उन्होंने उसे बखूबी निभाया है और अपने अनुभव व लोकप्रिय व्यवहार की अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान का ये फैसला आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को देखते हुए काफी कारगर साबित हो सकता है।