logo

गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान दिवस व शहीद उधम सिंह जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

 
Programs organized on the martyrdom day of Sahibzadas of Guru Gobind Singh and Shaheed Udham Singh Jayanti

सिरसा। श्री हनुमंत फाउंडेशन सिरसा द्वारा सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों द्वारा धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान की पावन स्मृति व शहीद उधम सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरु गोबिंद सिंह के छोटे-छोटे बच्चों तथा समस्त परिवार द्वारा दिखाई गई वीरता और धर्म और देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर की भावना को याद करते हुए अपने देश व धर्म की आन की खातिर गुरु राष्ट्र और धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके साथ ही जलियांवाला हत्याकांड के लिए जिम्मेदार जनरल डायर को मौत के घाट उतारने वाले वीर शहीद उधम सिंह को उनकी जयंती पर नमन कर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य परियोजना संयोजक सुमन मित्तल, महासचिव राजेंद्र अरोड़ा, डा. राज कुमार गुप्ता, डा. पूनम असीजा, डा. मोनिका अरोड़ा, मनमोहन धींगड़ा, तरुण, संतोष, राजेश, रवि तथा अन्य ने भाग लिया।