logo

आधे शहरवासियों के साथ सफाई के नाम पर किया जा रहा भेदभाव: गुरलाल सिंह

 
आधे शहरवासियों के साथ सफाई के नाम पर किया जा रहा भेदभाव: गुरलाल सिंह

सिरसा। नगर परिषद में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर समाजसेवी गुरलाल सिंह का धरना लगातार 17वें दिन जारी रहा। धरने को विजय सैनी, रामकुमार, कपिल सरावगी, कमल कांटीवाल, मोनिका गोदारा, प्रवीन सिंगला, राजेंद्र सिंह, विरेंद्र सैनी, सुरेंद्र दिलप्रीत सेखों, कुलदीप, प्रवीन शर्मा ने समर्थन दिया।

इस मौके पर गुरलाल सिंह ने कहा कि शहर के आधे हिस्से को तो अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर चकाचक कर दिया गया है, जबकि आधे हिस्से को लावारिश छोड़ दिया गया है, जिसके कारण आधे शहर के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गुरलाल सिंह ने कहा कि ये लोग सरकार को सभी प्रकार के टैक्स देते हंै, फिर इनके साथ पाकिस्तान जैसा सलूक क्यों।

उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की लागत से शहर की सफाई के लिए आई वैक्यूम मशीन बंद पड़ी है, लेकिन कागजों में उसके चलाने के फर्जी बिल बनाए जा रहे हंै।

उन्होंने कहा कि गौशाला-शिवपुरी रोड पर अव्यवस्थाओं की भरमार है। इस रोड पर हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है, लेकिन बार-बार अवगत करवाने के बाद भी अधिकारियों की ओर से गौर नहीं किया जा रहा है। इस रोड पर कई हादसे में भी हो चुके हंै, लेकिन शायद अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। गुरलाल सिंह ने कहा कि जल्द अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के इस खेल का पर्दाफाश नहीं किया तो आगामी सप्ताह में नगर निकाय मंत्री का पुतला फूंका जाएगा।