logo

अपराध व बेरोजगारी में नंबर वन बना हरियाणा: अमीर चावला

गांव नहराना में ग्रामीणों को दिया रैली का न्यौता
 
 
Villagers invited for rally in village Naharana

सिरसा। कांग्रेस की ओर से 24 दिसंबर को सिरसा की अनाजमंडी में होने वाली किसान-मजदूर जनाक्रोश रैली ऐतिहासिक होगी। मौजूदा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन आक्रोशित हैं और वे जल्द से जल्द इस सरकार को सत्त्ता से बाहर करना चाहते हैं। आज पूरे हरियाणा में गठबंधन सरकार की विकल्प केवल मात्र कांग्रेस पार्टी ही है। यही कारण है कि आज लोगों का रूझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला ने गांव नहराना में आगामी 24 दिसंबर को अनाज मंडी में होने वाली किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली का निमंत्रण देते हुए कही। चावला ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में अपराध, बेरोजगारी, महंगाई चरम पर हैं, मगर सरकार इन मूल मुद्दों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। जो हरियाणा रोजगार के मामले में कभी नंबर वन था, आज वही हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है।

करोड़ों युवा रोजगार न मिलने के कारण सडक़ों पर घूम रहे हैं। रोजगार न मिलने के कारण अपराध की ओर भी युवा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तीन काले कानूनों को जबरन लागू करने का प्रयास किया था, लेकिन देश के किसानों ने अपनी एकता से सरकार को इन कानूनों को वापस लेने के लिए घुटनों के बल आने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान सहित अनेक दिग्गज शिरकत करेंगे। इस मौके पर उनके साथ गजानंद सोनी, गोविंद सहारण, दलीप बाजेकां, रामनिवास वाल्मीकि, प्रहलाद वाल्मीकि, बिट्टू वाल्मीकि, अशोक वाल्मीकि, पंकज वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।