logo

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपनिदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह को राज्य स्तरीय गुड गवर्नेंस अवार्ड से किया सम्मानित

पराली प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय गुड गवर्नेंस अवार्ड से हुए सम्मानित
 
Honored with State Level Good Governance Award for excellent work in stubble management.

सिरसा।उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला में पराली प्रबंधन करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर उप निदेशक कृषि डॉ सुखदेव सिंह को राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उप निदेशक कृषि डॉ सुखदेव सिंह को दिया।

Honored with State Level Good Governance Award for excellent work in stubble management.
गौरतलब है कि उप कृषि निदेशक डा. सुखदेव सिंह को कृषि संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2023 का राज्य स्तरीय गुड गवर्नेंस अवार्ड मिला है।
उप कृषि निदेशक डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला में धान के फ़सल अवशेष प्रबंधन पर कई विशेष कार्य किए गए है, जिसके फलस्वरूप गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष आगज़नी की घटनायें घटकर लगभग आधी रह गयी है। विभाग द्वारा फ़सल अवशेष प्रबंधन प्रोत्साहन राशि के लिए जिला के 19 हजार 530 किसानों (165000 एकड़) का पंजीकरण करवाया गया जिसमे किसानो को प्रति एकड़ 1000/- की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो कि गत वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है।


इसके अतिरिक्त सिरसा एकमात्र जिला है जिसमें डेलॉइट इंडिया कम्पनी के सीएसआर फंड का सदुपयोग फ़सल अवशेष प्रबंधन के साथ-साथ गौसेवा के लिए भी किया गया, जिसके तहत गौशाला को चारे के रूप में धान की पराली खरीदने के लिए 100/- रूपये प्रति क्विंटल अनुदान दिया गया। पराली एकत्रित करने के लिए डंपिंग पॉइंट बनाए गए जिसके लिए बेलर मालिकों को 40 हजार रूपये प्रति एकड़ अनुदान दिया गया। इसके अतिरिक्त गिरते हुए भूमिगत जल स्तर को रोकने के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 4 गुना अधिक धान की सीधी बिजाई करवाई गई। इसके साथ ही मेरा पानी-मेरी विरासत योजना सुचारू रूप से लागु करवाई तथा वाटर टैंक भी बनवाए गए।