logo

हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर का बयान

 
Haryana DGP Shatrujit Kapoor

प्रदेश के नागरिक जो पुलिस में शिकायते लेकर जाते है उसके लिए संतुष्टि दर बनाने की बात कही थी 

इसकी खुशी है कि एक व्यवस्था हमने बनाई है 

99 प्रतिशत से अधिक संतुष्टि दर हमारी है 

थाने व चौंकियो में आने वाले लोगों की भी सन्तुष्टि दर 70 प्रतिशत पहुँच गई है  

डायल 112 में 630 एमरजेंसी रिस्पॉन्स विकल पूरे प्रदेश में लाए गए 

4 लाख से भी ज्यादा शिकायतें मिली है जिसमें 92.84 प्रतिशत  लोगों ने संतुष्टि दर्ज की है 

हमारा रिसपॉन्स टाइमिंग 8 मिनट 5 सेंकड पहुँच गया है 

इसके इलावा जो दूसरी हेल्पलाइन है वो सभी डायल 112 पर जोड़ी गई है 

महिलाओं के खिलाफ अपराधों समेत दूसरे अपराधों में 7 से लेकर 30 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है 

महिला सुरक्षा हमारी बड़ी प्राथमिकता है 

ऑटो रिक्शा का डेटा बेस बनाया  है जोकि 8 जिलों में 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है , बाकी जिलों में 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है!