logo

हरियाणा खेलों में अग्रणी, सरकार खिलाड़ियों को कर रही प्रोत्साहित : रणजीत सिंह

बिजली मंत्री ने गांव बणी में आयोजित खेल महाकुंभ समारोह में आयोजित प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ
 
 
बिजली मंत्री ने गांव बणी में आयोजित खेल महाकुंभ समारोह में आयोजित प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

सिरसा।बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा खेलों में देश में अग्रणी राज्य है। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये के इनाम देकर प्रोत्साहित कर रही है, जिसकी बदौलत हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
बिजली मंत्री वीरवार को जिला के गांव बणी में आयोजित 7वें खेल महाकुंभ समारोह (कबड्डïी) का शुभारंभ करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा राजस्थान, पंजाब की टीमें भाग ले रही है।

बिजली मंत्री ने गांव बणी में आयोजित खेल महाकुंभ समारोह में आयोजित प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ
बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के विजेता खिलाड़ियों को करोड़ों के इनाम देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिये कि खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। खेल शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं नशा रुपी दीमक को खत्म करने में बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है। नशे से छुटकारा पाने का एक ही तरीका है ताकि इससे पीड़ित व्यक्ति पुन: समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपना जीवन जी सके।


उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी, जिस पर बिजली मंत्री ने उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर मास्टर बुटा सिंह रानियां, रवि मोंगा, सरपंच नैना झोरड़, राम सिंह सहारण, हनुमान झोरड़, सुरेंद्र झोरड़, जसपाल झोरड़, यादविंद्र, रविंद्र झोरड़, महावीर झोरड़, बिशंबर मिड्डïा, शुभम झोरड़ सहित भारी संख्या में खिलाड़ी व आमजन मौजूद रहे।