logo

जिन नशा तस्करो पर है मामले दर्ज हरियाणा एनसीबी ने खटखटा दी दरवाजे की कुंडिया

नशा तस्करों पर रखी जा रही है सख्त निगरानी, एनसीबी ने 40 पुलिसकर्मीयों के साथ की 15 जगहों पर रैड़

 
Strict vigil is being kept on drug smugglers, NCB along with 40 policemen raided 15 places

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई. पी. एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन व कुमारी निकिता खट्टर, आई. पी. एस. के नेतृत्व में समुचे हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए एवं नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा एवं यूनिट फतेहाबाद की संयुक्त टीम ने सिरसा के जे.जे. कालोनी, वाल्मिकी चौक एवम् सिविल अस्पताल के आसपास कई क्षेत्र में नशा तस्करों के घर दुकानों पर धावा बोला।

Narcotics Control Bureau

इस तलाशी अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई जो संदिग्ध नशा तस्कर है। जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सिरसा यूनिट और फतेहाबाद यूनिट के साथ नशे के हॉटस्पॉट इलाको में बिना बताए रैड की गई और चिन्हित घरों की तलाशी ली गई है। इस अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई जिनके ऊपर पहले से एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं इस सर्च अभियान में महिला पुलिसकर्मियों सहित 40 पुलिसकर्मी मौजूद रहे । लगभग 15 घर–दुकाने, चिकन कॉर्नर, रेहड़ी की सूची बनाकर सर्च अभियान चलाया गया। यह अभियान भी नशा तस्करों पर बहुत भारी चोट है | सिरसा यूनिट के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान बिना किसी को सूचित किए चलाया गया है | यह रैड हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के निर्देश पर नशीले पदार्थ माफियों की चैन को तोड़ने को लेकर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा एवम् फतेहाबाद यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा की गई । एनसीबी सिरसा युनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ सम्पुर्ण टीम, एनसीबी युनिट फतेहाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा की टीम का भी सहयोग लिया गया | लगभग 40 पुलिसकर्मीयों की 2 युनिट बनाई गई जिसमें चिन्हित घरों में पहुंचकर घरों के दरवाजे खुलवाऐ गये| जब घरवालों ने अपने घरों के गेट खोले तो बाहर पुलिस पार्टी को देख घबरा गये। एनसीबी पार्टी ने तुरन्त डॉग की मदद से घरों में तलाशी लेनी शुरू कर दी एकदम मोहल्ले में इतनी पुलिस पार्टी को देख कर आस-पड़ोस के लोग भी एक बार सोचने को मजबुर हो गए | तलाशी के समय हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के डॉग स्कोड़ की टीमों को भी साथ लिया गया | इस तलाशी अभियान में 40 पुलिसकर्मीयों की अलग अलग टीम गठित करके जेजे कालोनी में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संदिग्त व्यक्तियों के ठिकानों पर तलाशी ली गई | इस सर्च अभियान के दोरान आस-पास के ईलाको की भी अलग से तलाशी ली गई थी। एनसीबी के इस सर्च अभियान में कोई भी मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ | यूनिट इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया की नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिऐ विशेष अभियान चलाया गया हैं | नशीले पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उन व्यक्तियों पर गुप्त रूप से निगरानी रखी जा रही हैं। इसके अलावा सम्पूर्ण हरियाणा में जिन-जिन कालॉनी, कस्बे एवं गावों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्ति अपना ठिकाना बनाऐ हुऐ हैं, वहा भी इस प्रकार से चैकिंग अभियान चलाऐ जाऐंगे ओर हरियाणा में नशा तस्करों को उनके असली घर जैल की सलाखें दिखाई जाऐगी ताकि सम्पूर्ण हरियाणा को नशा मुक्त किया जा सके |