Haryana New IMT: हरियाणा में इस जगह बनाई जाएगी नई आईएमटी, जानिए सरकार की कैसी तैयारियां

हरियाणा के अंबाला शहर में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप आईएमटी स्थापना करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है इसके लिए अंबाला से हिसार रोड पर जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया चल रही है एक पोर्टल के जरिए आईएमटी के लिए जमीन देने वाले किसानों से आवेदन मांगे जा रहे हैं काफी किसान आईएमटी के लिए अपनी जमीन देने के लिए आवेदन भी कर चुके हैं प्रशासन की ओर से जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करने की बात कही जा रही हैI
योजना के लिए शुरुआत में 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का लक्ष्य बनाया गया है कुछ समय पहले ही सीएम मनोहर लाल ने अंबाला शहर में आईएमटी स्थापित करने की घोषणा की थी हालांकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अंबाला में स्थापित करने का ऐलान किया था इसके लिए अंबाला नारायणगढ़ रोड पर जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई थी तत्कालीन मंत्री विनोद शर्मा ने सबसे पहले यहां आईएमटी स्थापित करने की मांग की थी I
योजना को मंजूरी के बाद किसानों ने इसका विरोध किया था तब पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा भी अपनी ही सरकार के खिलाफ योजना के विरोध को लेकर मैदान में उतर गई थी उनका तर्क था कि वे आईएमडी का विरोध नहीं कर रही हैं उनका कहना था कि पंजोखरा वे आसपास की जमीन उपजाऊ है बड़े विरोध के बाद सरकार ने योजना को वापस ले लिया था कांग्रेस से अलग होने के बाद पूर्व मंत्री विनोद शर्मा लगातार आईएमटी के मुद्दे को उठाते रहे थे खुद सीएम मनोहर लाल के आईएमडी की घोषणा के बाद उन्होंने उनका आभार भी जताया था।
आईएमटी स्थापित हुई तो खुलेगा रोजगार का नया अवसर
ज्यादा किसानों को यह बात ही मालूम नहीं है कि अधिग्रहण होने वाली जमीन की एवज में उन्हें कितना मुआवजा मिलेगा यह बात सार्वजनिक होने के बाद ही आईएमटी का रास्ता साफ हो जाएगा हालांकि पूरी तरह है स्पष्ट है कि अगर यहां आईएमटी स्थापित हुई तो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुल जाएंगे अभी युवाओं को शहर से बाहर रोजगार के लिए जाना पड़ता है।