logo

Haryana: हरियाणा में पानी बिल पर जुर्माना, ब्याज किया माफ, जिले के हर नागरिको को मिलेगा फ़ायदा

 
Haryana: हरियाणा में पानी बिल पर जुर्माना, ब्याज किया माफ, जिले के हर नागरिको को मिलेगा फ़ायदा 

Mhara Hariyana News, New Delhi: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों को बड़ी राहत देते पानी की दर हुए पानी के बकाया 40 और 20 बिलों पर जुर्माना रुपये प्रतिमाह और ब्याज माफी की घोषणा की है। उपभोक्ताओं को सिर्फ बिल राशि का भुगतान करना होगा जो अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 20 तथा सामान्य के लिए 40 रुपये प्रति माह निर्धारित है। असल में करीब 15 साल पहले लोगों को टंकियां बांटी गयीं और पानी का बिल नहीं मांगा गया।

अब जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने ब्याज और जुर्माना लगाकर 15 से 40 हजार रुपये तक बिल भेज शुक्रवार को अटेली महिला कॉलेज में जनसंवाद कार्यक्रम से पहले परियोजनाओं का उद्घाटन करते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल । शुक्रवार को महेंद्रगढ़ के अटेली में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, 'मामला सामने आने पर हमने संज्ञान लिया। अब चाहे कितने ही सालों का बिल बकाया हो, लोगों को केवल पानी का बिल देना होगा।

अगर लगभग 15 सालों का हिसाब लगाएं तो यह बिल 3800 रुपये से 7600 रुपये तक बनता है। सीएम ने ऐलान किया कि यदि कोई एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकता तो वह किस्तें बना सकता है।

इस मौके पर 4.8 करोड़ की दो परियोजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लगभग 4.8 करोड़ रुपए की लागत से तैयार दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें भीलवाड़ा से कायसा राजस्थान सीमा तक नयी सड़क तथा माता मंदिर महासर से कारिया - कनीना रोड तक सड़क शामिल है।
 

मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अटेली के सामुदायिक केंद्र के लिए 3 करोड़ की घोषणा की। उन्होंने शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत प्रदेश के सभी गांवों के श्मशान घाटों की चारदीवारी व शेड बनाने की घोषणा की।
 

इस मौके पर सीएम ने घोषणा की कि दूसरे गांव पढ़ने के लिए जाने वाली छात्राओं के लिए हरियाणा परिवहन की बसों का प्रबंध किया जाएगा। ऐसा नहीं हुआ तो प्राइवेट वाहन से बच्चों को स्कूल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एक अध्यापक को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। हर विद्यार्थी के अनुसार ट्रांसपोर्ट रेट निर्धारित किए जाएंगे।

इस अवसर पर अटेली के विधायक सीताराम यादव, भाजपा जिला प्रधान दयाराम यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, एडीजीपी (सीआईडी) आलोक मित्तल, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।