logo

Haryana Pension News: हरियाणा में कुंवारे लोगों की बल्ले बल्ले, इन लोगों को पेंशन देगी हरियाणा सरकार , जानिए पूरी जानकारी

Haryana Pension News: Unmarried people in Haryana, Haryana government will give pension to these people, know the complete information
 
Haryana Pension News: हरियाणा में कुंवारे लोगों की बल्ले बल्ले, इन लोगों को पेंशन देगी हरियाणा सरकार , जानिए पूरी जानकारी 
WhatsApp Group Join Now

Haryana Pension Scheme: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरूष एवं महिला को पेंशन बनाई है। इस योजना पर सरकार पूरी तरह विचार कर रही है। इस योजना पर सरकार ने इसी माह के अंदर फैसला लेगी।

मुख्यमंत्री रविवार को करनाल जिले के गांव कलामपुरा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गांव कलामपुरा के सामुदायिक केन्द्र के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। जन संवाद में एक 60 वर्ष के अविवाहित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी, जिसपर मुख्यमंत्री ने उक्त घोषणा की।

गांव कलामपुरा को मिली संस्कृति मॉडल स्कूल की सौगात

मनोहर लाल ने गांव कलामपुरा में संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने राजकीय स्कूल के नए भवन का निर्माण करने और काछवा से कलामपुरा तक सड़क का अगले दो महीने में निर्माण करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। 

इसके अलावा राजकीय स्कूल में वॉलीबॉल खेल मैदान बनाने के साथ-साथ तालाब का जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की। इसके अलावा सरपंच द्वारा रखी गई 19 मांगों का अध्ययन करने के बाद सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव कलामपुरा के विकास पर सरकार की ओर से 6 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है तथा सामुदायिक केन्द्र के निर्माण को भी पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रविवार को मीटिंग करने के लिए जगह मुहैया करवानी होगी।