logo

हरियाणा के सिरसा में शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, ऐसी होगी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

 
हरियाणा के सिरसा में शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, ऐसी होगी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

सिरसा --- सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने आज उप आबकारी कराधान आयुक्त के कार्यालय में आबकारी विभाग तथा शराब ठेकेदारों के साथ बैठक की । बैठक को संबोधित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने कहा कि शराब ठेकेदार यह पूरी तरह से सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध शराब की सप्लाई ना हो। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध शराब की सप्लाई करने वालो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।

हरियाणा के सिरसा में शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, ऐसी होगी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने इस अवसर पर आबकारी विभाग तथा शराब ठेकेदारों से कहा कि अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए जिला स्तर पर जो अभियान चलाया जा रहा है  उसमें पूरी तरह से सहयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए ।  इस अवसर पर आबकारी विभाग के अधिकारियों तथा शराब ठेकेदारों ने कहा की पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में पूरा सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर उप आबकारी कराधान आयुक्त सफीक मोहम्मद तथा जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा प्रभारी सुभाष चंद्र सहित आबकारी विभाग के अनेक अधिकारी तथा शराब ठेकेदार मौजूद रहे। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने शराब ठेकेदारों तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा कि अगर कहीं भी अवैध शराब की बिक्री हो रही है तो पुलिस प्रशासन के नोटिस में लाएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।