logo

हरियाणा स्टेट कमीशन से सदस्य मीना शर्मा व मांगे राम ने ली विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 
Haryana

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बुधवार को स्थानीय सुरखाब टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में हरियाणा स्टेट कमीशन से सदस्य मीना शर्मा व मांगे राम ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर शिक्षा, पुलिस, श्रम, बाल संरक्षण, स्वास्थ्य, बाल कल्याण, एंट्री ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट के अधिकारी मौजूद रहे। 

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बुधवार को स्थानीय सुरखाब टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कमिशन के सदस्य मीना शर्मा व मांगे राम ने बाल संरक्षण संबंधी मुद्दों  पर सभी विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श किया और गतिविधियों की जानकारी ली। इसके अलावा बाल विवाह, बाल मजदूरी, स्ट्रीट चिल्ड्रन आदि विषयों को लेकर चलाई जा रही गतिविधियों पर विचार विमर्श किया। साथ ही उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों से आमजन को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का भी आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में सभी स्टाफ सदस्यों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए ताकि स्कूल स्तर पर पोक्सो केस शिकायतों को रोका जा सके। इसके अलावा स्कूलों में सुझाव व शिकायत बॉक्स रखवाने, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर जारी चस्पा करवाने के निर्देश दिए।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बुधवार को स्थानीय सुरखाब टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इसके अलावा ड्राप आउट बच्चों का स्कूल स्तर पर सर्वे करवाने तथा उन्हें पुन: शिक्षा से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने श्रम विभाग को जिला टास्क फोर्स कमेटी के तहत अधिक से अधिक रेड करते हुए बाल श्रम में लगे बच्चों को पुन: शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को पुलिस थानों में मित्र कक्षों को मेंटेन करने के निर्देश दिए। 


बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने जिला बाल कल्याण समिति द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों  की विस्तार से जानकारी दी। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अनिता ने कहा कि बच्चों के एस्कॉर्ट, चिकित्सा आदि में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग रहता है।

 
कमीशन के सदस्यों ने बाल गोपाल धाम व बाल देखरेख गृह का किया निरीक्षण
इससे पहले हरियाणा स्टेट कमीशन के सदस्यों ने बाल गोपाल धाम व बाल देखरेख गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्था द्वारा दी जा रही सुविधाओं, बच्चों संबंधी आवश्यक दस्तावेज, बच्चों के रखरखाव संबंधी सभी सुविधाओं गहनता से जांच की। बाल गोपाल धाम में 49 बच्चे रह रहे थे, जो हरियाणा के विभिन्न जिलों से यहां स्थानांतरित किए गए थे। ये बच्चे अनाथ, लावारिस या परिवार द्वारा सरेंडर किए गए थे। सदस्यों ने संस्थाओं द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना भी की। उन्होंने बच्चों के कमरों, बाथरूम, रसोई, उनके द्वारा करवाई जाने वाली गतिविधियों का जायजा लिया।


सिविल सर्जन डा. एमके भादू, उप सिविल सर्जन डा. राजेश, जेजेबी के सदस्य भावना शर्मा, बाल भवन से भूषण, एसएचओ सिटी प्रदीप कुमार, डिप्टी डीए समेस्ता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर, संरक्षण अधिकारी अंजना डूडी, इंस्पेक्टर सीमा, काउंसिल कविता, सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन अनीता कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।