logo

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशे पर लगातार बड़ी कार्यवाही

फतेहाबाद से नौजवान युवक से 500 ग्राम अफीम बरामद
 
500 grams of opium recovered from a young man from Fatehabad

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन व श्री शशांक कुमार सावन एवं कुमारी निकिता खट्टर, आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक युवक से 500 ग्राम अफीम बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूनिट सिरसा की एक पुलिस टीम एएसआई अशोक कुमार के साथ दरियापुर बस स्टेंड पर मौजूद थीं। तभी एक गुप्त सुचना मिली कि एक युवक जो नशा बेचने का काम करता है और वह अभी गांव खैराती खेड़ा में शराब ठेके के आगे अफीम लेकर खड़ा हैं जो फतेहाबाद में बेचने के लिए जा रहा है अगर तुरंत प्रभाव से रेड की जाए तो काबू आ सकता है। सूचना मिलने पर हरियाणा एनसीबी सिरसा पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक शराब के ठेके के आगे खड़ा है जो पुलिस की पार्टी को देखकर तेज तेज कदमों से खिसकने लगा। तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रुकवा कर उसका नाम पता पूछा तो युवक ने अपना नाम हरीश कुमार पूर्व टीटू पुत्र सुरेश कुमार वासी खेरती खेड़ा जिला फतेहाबाद बतलाया जब लड़के को मौके से खिसकने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर तलाशी लेने युवक के पास 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसके संबंध में थाना सदर फतेहाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। सिरसा यूनिट इंचार्ज ने बतलाया कि इसके अलावा इस मामले में जो अन्य संलिप्त है उनको भी काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा ।