logo

हरियाणा की वॉलीबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर

सिल्वर पदक विजेता हरियाणा की टीम में 3 खिलाड़ी शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के
 
हरियाणा की वॉलीबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर
सिरसा। भुवनेश्वर उड़ीसा में 23 से 26 दिसंबर तक 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा की अंडर-14 आयु वर्ग वालीबॉल लड़कों की टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। सिल्वर मेडल विजेता टीम में अमनदीप, सागर व चिराग शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाड़ी है। विजेता टीम को जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटाराम, एईओ अनिल कुमार, एईईओ हरबंस सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्या आरके धवन इन्सां, कॉलेज प्राचार्या डा. दिलावर इन्सां ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। हरियाणा खेल दल के हेड ऑफ  डेलिगेशन की जिम्मेवारी भी सिरसा के एईईओ हरबंस सिंह को दी गई थी। जबकि टीम के कोच सिरसा से दया राम और शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान के वालीबॉल प्रशिक्षक अमित कुमार थे। इस मौके पर गुरिंदरजीत सिंह, जगसोहन सिंह, रूपिंद्र कौर व  सोनिया भी टीम के साथ गए हुए थे।