विद्यार्थियों को स्किल डवेलपमेंट के बारे में विस्तार से बताया
Jan 25, 2024, 15:07 IST
सिरसा। द सिरसा स्कूल में एक दिवसीय ओपन हाऊस बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली के चीफ ट्रेनर राहुल मेनन ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में द सिरसा स्कूल के साथ-साथ डीपीएस स्कूल, सेंट जेवियर, जीडी गोयनका, सेंट जोसेफ सहित 10 स्कूलों के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राहुल मेनन ने बच्चों को बोलने में आत्मविश्वास जगाने का प्रयास किया गया। राहुल मेनन ने बच्चों को एकाग्रता से विचार-विमर्श के माध्यम से किसी भी समस्या का समाधान कैसे निकाला जाए, इसके बारे और अनुशासन में रहकर कैसे विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ सकते हंै, इस बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को पूरे सैशन के दौरान स्किल बिल्डिंग वर्कशॉप पर विस्तार से बताया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्या मनीषा गोदारा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए काफी कारगर साबित होते हंै। विद्याथियों को अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए बेहतर मंच मिलता है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थी अपने अनुभव व ज्ञान में भी अपार वृद्धि कर सकते हंै।