logo

झमाझम बरसे मेघा, शहर में बाढ़ सी स्थिति

Clouds rained heavily, flood like situation in the city
 
d


सिरसा । मंगवार शाम करीब चार बजे से सिरसा शहर में झमाझम बरसात शुरू हुई। करीब एक घंटे तक चली बरसात के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। सिरसा में 86 एमएम बरसात दर्ज की गई। शहर के अधिकतर बाजारों में जलभराव हो गया, जिस कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। बाजारों में बरसाती पानी के एकत्रित होने से शहर में ग्रामीण आंचल में आई बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। बरसात के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली। 
झमाझम बरसात ने एक बार फिर शहर में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। शहर के मुख्य बाजारों तथा गलियों में जलभराव होने से लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ी शहर में रोड़ी बाजार, जनता भवन रोड, परशुराम चौक, डबवाली रोड, हिसार रोड इत्यादि में दो से तीन फीट पानी जमा रहा। 
कहां कितनी बरसात
सिरसा  - 86 एमएम
ओटू - 20 एमएम
रोड़ी - 20 एमएम
अन्य जगह - बूंदाबादी