logo

गरीबों की मदद करना सराहनीय कार्य: डा. इंद्र गोयल

 
गरीबों की मदद करना सराहनीय कार्य: डा. इंद्र गोयल
सिरसा। अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा सिरसा ने मकर संक्रांति के सुअवसर पर रेलवे स्टेशन पर महिला रिक्शा चालक और रिक्शा चालकों को ठंड से बचने के लिए गर्म कंबल वितरित किए। अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. इंद्र गोयल ने बताया कि कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है की इस कंपित ठंड में रिक्शा महिला चालक और रिक्शा चालक बहुत ही मेहनत से अपने घर का गुजारा करते हैं। डा. गोयल ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि इस कंपकंपाती हुई ठंड में कंबल वितरित करना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि ऐसे ही अगर हम थोड़े-थोड़े सामाजिक कार्य करते रहें तो समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और सभी एक दूसरे के सहयोग के लिए आगे आएंगे। इस प्रोजेक्ट में महिला शाखा अध्यक्ष परमजीत कौर मांड्या ने कहा कि आने वाले समय में संस्था द्वारा ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्य किए जायेंगे और महिला ऑटो रिक्शा चालकों को आश्वासन दिया कि आप लोगों ने समाज में यह संदेश दिया है कि महिला किसी भी कार्य में पीछे नहीं है और अपने हर प्रकार के कार्य स्वयं कर सकती है। अखिल भारतीय सेवा संघ की महिला शाखा का भी यही उद्देश्य है कि महिलाएं समाज में बढ़ चढक़र भाग लें। इस अवसर पर अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा के संरक्षक अंजना गोयल, पूनम रानी, नीतू गनेरीवाला, डा. राधा गोयल, कविता सुखीजा, भारती सुखीजा, एडवोकेट मनप्रीत मांड्या, विशू मांड्या और हरप्रीत मांड्या भी उपस्थित थे।