logo

श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सिरसा में निकाली जाएगी ऐतिहासिक व भव्य शोभायात्रा:गोबिंद कांडा

शोभायात्रा में शामिल होंगी करीब 25 झांकियां, ऊंट, घोड़े, हाथी और अनेक ढोल-बैंड पार्टियां
 
 
श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सिरसा में निकाली जाएगी ऐतिहासिक व भव्य शोभायात्रा:गोबिंद कांडा

सिरसा। श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 22 जनवरी को  सिरसा में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक-व्यापारिक और अन्य  संस्थाओं की ओर से भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें 25 झांकियां, ऊंट, घोड़े, हाथी और अनेक ढोल-बैंड पार्टियां शामिल होंगी।

About 25 tableaux, camels, horses, elephants and many drum-band parties will be included in the procession.

यात्रा में 5100 महिलाएं और पुरूष श्रद्धालु धर्म ध्वजाएं लेकर चलेंगे। इसके साथ ही श्री बाबा तारा जी कुटिया में 31 फुट ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति का अनावरण होगा और 11000 दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। रामसंग भजन संध्या के बाद भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय रानियां रोड स्थित श्री बाबा बिहारी जी समाधि परिसर में श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिया गया जिसमेंंनगर की अधिकतर धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और अन्य  संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


रानियां रोड स्थित श्री बाबा बिहारी जी समाधि परिसर में आयोजित बैठक का संचालन बाबा बिहारी समाधि के मुख्य सेवक गुलाब गुज्जर ने किया। इस बैठक में प्रमुख रूप से गोपाल सर्राफ, अनिल गनेरीवाला, अनिल सर्राफ, सुनील सर्राफ, सतीश हिसारिया,  महेश सुरेकां, राजेंद्र रातसरिया, सुरेंद्र मिंचनाबादी,  अमित चुघ, पूर्व एमसी रोहताश वर्मा, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, राज लाडवाल सहित  धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और अन्य  संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस भव्य शोभायात्रा को लेकर श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सभी के सुझाव आमंत्रित किए। सभी ने इस विशाल एवं भव्य शोभायात्रा के आयोजन के लिए अपनी ओर से सहमति और सहयोग की बात कही।

 इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कहा कि यह शोभायात्रा भव्य होने के साथ साथ ऐतिहासिक होगी यादगार होगी। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा में सभी धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और अन्य  संस्थाओं की ओर से एक एक झांकी जरूर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा में कम से कम 25 झाांकियां शामिल होंगी, हर झांकी के आगे हाथी, घोडे और ऊंट चलेेंगे साथ ही ढोल और बैंडपार्टी होगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के सबसे आगे 5100 धर्मध्वजा धारक महिलाएं और पुरूष होंगे। उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो और बाजारों से होती हुई रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर में जाकर संपन्न होगी। इस यात्रा के अंत में भगवान श्रीराम की 11 फुट की प्रतिमा आक र्षण का केंद्र होगी। शोभायात्रा में सबसे आगे आतिशबाज शानदार। रंग बिरंगी आतिशबाजी करते हुए चलेंगे।

कुटिया में होगा 31 फुट ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति का अनावरण
गोबिंद कांडा ने बताया कि 22 जनवरी की शाम छह बजे भगवान श्रीराम की 31 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद में रामसंग भजन संध्या का आयोजन और बाद में भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने उपस्थित जनों को बताया कि कुटिया परिसर में 31 फुट ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति निर्माण कार्य जारी है जिसे ओडिसा के प्रख्यात मूर्तिकार बना रहे है, इसके साथ ही शोभायात्रा में शामिल होने वाली 11 फुट की भगवान श्रीराम की मूर्ति का निर्माण भी हो रहा है। ये मूर्तियां 18 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएंगे।

शोभायात्रा में शामिल होने के लिए घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण
उन्होंने कहा कि इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी धार्मिक-सामाजिक-व्यापारिक और अन्य  संस्थाओं के प्रतिनिधि हर वार्ड में घर घर जाकर लोगों को इस शोभायात्रा में शामिल होने का न्यौता देंगे। उन्होंने कहा कि नगर में जगह-जगह पर इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा, जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की जाएगी। श्रद्धालुओं की ओर से जगह-जगह पर आरती की जाएगी, श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस शोभायात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करें।

अनेक संस्थाएं शोभायात्रा में होंगी शामिल
इस शोभायात्रा में  श्रीबाबा बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री बाबा तारा जी चेरिटबेल ट्रस्ट,  श्री सालासर धाम मंदिर समिति,सिरसा सेवा समिति, लक्ष्मण कला केंद्र, हरियाणा दलाल एसोसिएशन,  नंदीशाला केलनियां, श्रीराधा कृष्ण गो सेवा सदन,  नंदीशाला रामनगरियां, श्री ब्राहमण-गुज्जर- गौड संघ,  श्री बाला जी युवा क्लब,  दाधिच ब्राहमण सभा, सैन सभा, संत कबीर वाटिका, आदिकवि भगवान वाल्मीकि आश्रम,  श्री बाला जी मंदिर ट्रस्ट शिवनगर, संत शिरोमणि रविदास सेवा समिति, शिव दुर्गा मंदिर,  श्री कबीर सेवा समिति, दुर्लभ प्रभात फेरी,  श्री अरोडवंश सभा, श्री अग्रवाल सभा,  श्री ज्वालाजी भंडारा समिति, श्री विष्णु क्लब, हरिभोजन संघ,  अग्रवाल सेवा समिति,  बाबा सरसांईनाथ डेरा, अग्रवाल वीर सभा, भार्गव सभा, प्रचीन शिव मंदिर भादरा बाजार आदि संस्थाएं इस शोभायात्रा में शामिल होंगी।