logo

आज करनाल पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति निशान से करेंगे अलंकृत

 
sd
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Karnal, करनाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah आज करनाल पहुंचेंगे। यहां वह तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पहला कार्यक्रम मधुबन अकादमी Madhuban Academy में होगा। जबकि दूसरा कार्यक्रम मधुबन के नजदीक गाला रेस्तरां डिवेंचर और तीसरा कार्यक्रम हैफेड एग्रो मॉल में होना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश की जनता को बड़ी सौगातें देंगे।

हरियाणा पुलिस Haryana Police को राष्ट्रपति कलर President Color से करेंगे अलंकृत
केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे पुलिस अकादमी मधुबन के वच्छेर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर से अलंकृत करेंगे। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर बाद 1:30 बजे जीटी रोड पर मधुबन के नजदीक गाला रेस्तरां डिवेंचर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


एग्रो मॉल में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत
इसके बाद 2:35 बजे हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस (एग्रो मॉल) में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah  विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे तथा सहकारिता से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करेंगे।

हैफेड को सौंप चुकी है एग्रो मॉल
हरियाणा सरकार द्वारा एग्रो मॉल को हैफेड को सौंप दिया गया है और अब यह एग्रो मॉल हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस के नाम से जाना जाएगा। इस एक्सपोर्ट हाउस की विधिवत शुरुआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान्न के निर्यात से जुड़े कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित हो जाएंगे।

उद्घाटन व शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन में सांझी डेयरी का उद्घाटन, एथेनॉल संयंत्र चीनी मिल पानीपत का शिलान्यास, दुग्ध संयंत्र रेवाड़ी का शिलान्यास, इंटरनेट रेडियो-सहकारिता वाणी ऐप का शुभारंभ तथा सहकारिता समितियों के लिए एनसीडीसी हरियाणा द्वारा 10 हजार करोड़ का स्वीकृति पत्र भेंट किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था में जुटा है प्रशासन
केंद्रीय मंत्री Union Home Minister Amit Shah के आगमन को लेकर हरियाणा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई है। मधुबन अकादमी से लेकर करनाल एग्रो मॉल तक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस अधिकारियों की ड्यूटियां भी लगाई हुई है। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल Chief Minister Manohar Lal ने करनाल की एग्रो मॉल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।