logo

होम्योपैथिक एसोसिएशन की हुई बैठक, अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा

 
होम्योपैथिक एसोसिएशन की हुई बैठक, अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा ​​​​​​​

सिरसा। 

सिरसा होम्योपैथिक एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक डबवाली रोड़ स्थित होटल आरोमा इन में हुई। बैठक में  होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. कमल जिन्दल, डॉ. राकेश दिनोदिया, डॉ. राजप्रीत सिंह, डॉ. जसविंद्र सिंह, डॉ. मनधीर सिंह, डॉ. अरुण,  डॉ. स्मृति, डॉ. कनुप्रिया, डॉ. मीना, डॉ. प्रियंका व डॉ. नवजोत कौर सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।

बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और कई अहम फैसले भी लिए गए।   बैठक के दौरा एच के आर एन  की भर्ती में होम्योपैथिक चिकित्सकों को पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में भर्ती करने के सरकार के फैसले की निंदा करते हुए उक्त फैसले पर संशोधन करने की मांग की गई।

इसके साथ-साथ फैसला लिया गया कि इस मामले में जिला उपायुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर उक्त फैसले पर संशोधन करने की मांग की जायेगा।  बैठक में आगामी रणनीति पर भी चर्चा गई और एसोसिएशन की मासिक बैठक आयोजित करने पर भी विचार किया गया।