logo

हुडा पिता-पुत्र ने थपथपाई अमीर चावला की पीठ

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमीर चावला की मेहनत से सिरसा हलके में मजबूत हुई कांग्रेस
 
 
हुडा पिता-पुत्र ने थपथपाई अमीर चावला की पीठ

सिरसा। किसान-मजदूर जन आक्रोश रैली में उमड़ी रिकार्ड भीड़ ने सिरसा जिले की राजनीति को गर्मा दिया है। रैली में मिले जनसमर्थन को लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जिले में कांग्रेस पार्टी एक तूफान की तरह उबर कर सामने आई है, जिससे लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को विजयी बढ़त मिलने के कयास लगाए जाने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महापरिवर्तन रैली की कामयाबी के पीछे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमीर चावला का बड़ा योगदान रहा है।

हुडा पिता-पुत्र ने थपथपाई अमीर चावला की पीठ

अमीर चावला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गांव दर गांव जाकर जनसम्पर्क बढ़ाया और आमजन को कांग्रेस की नीतियों से रू.ब.रू करवाया। चावला की जी-तोड़ मेहनत और उनकी उदार छवि व रसूख के बदौलत शहरी ही नहीं, अपितु ग्रामीण क्षेत्र से भी लोगों का अपार जनसमूह इस रैली में भागीदारी करने पहुंचा।

हुडा पिता-पुत्र ने थपथपाई अमीर चावला की पीठ

रैली में जुटाई गई भीड़ पर हुड्डा पिता-पुत्र ने अमीर चावला की पीठ थपथपाई। वहीं अमीर चावला द्वारा रैली की सफलता में दिए गए सहयोग व जुटाई गई भीड़ ने जिले में उम्मीदवारी का सपना संजो रहे लोगों के मन में हलचल जरूर पैदा कर दी है।

हुडा पिता-पुत्र ने थपथपाई अमीर चावला की पीठ
गेमचेंजर के रूप में नजर आए युवा कर्ण चावला:
वहीं युवा शक्ति के पर्याय बने अमीर चावला के पुत्र कर्ण चावला भी इस रैली के गेमचेंजर के रूप में सामने आए। युवाओं ने इतनी बड़ी तादाद में रैली में भागीदारी की है, उससे आगामी चुनावों में एक बड़े उलटफेर से इंकार नहीं किया जा सकता। करण चावला ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को मार्गदर्शक मानते हुए आमजन के साथ-साथ युवा शक्ति को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोडऩे में कामयाबी हासिल की है। हजारों युवाओं की भीड़ ने ये दर्शा दिया कि आने वाला समय कांग्रेस का है और युवा शक्ति सत्त्ता परिवर्तन में अह्म भूमिका निभाने वाली है।