मंगलवार को बंद रहेंगे जिलाभर के अस्पताल, आइएमए के आह्वान पर राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे डाक्टर

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में आईएमए से जुड़े चिकित्सकों द्वारा आगामी 4 अप्रैल को हड़ताल की जाएगी। 4 अप्रैल को सुबह 6 बजे से 5 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सभी अस्पताल बंद रहेंगे और कोई एमरजेंसी सेवाएं भी नहीं ली जाएगी। डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में सिरसा से 30 डॉक्टरों का एक दल राजस्थान रवाना होगा।
उक्त फैसला रात्रि को आईएमए भवन में आईएमए से जुड़े चिकित्सकों की हुई बैठक में प्रधान दिनेश गिजवानी की अध्यक्षता में लिया गया। बैठक में प्रधान डा. दिनेश गिजवानी व सचिव डा. अंकुश मेहता ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार चिकित्सक संगठनों से बिना बातचीत किए राइट टू हैल्थ बिल लेकर आई है, जोकि डॉक्टर्स को किसी कीमत पर मंजूर नहीं है।
उन्होंने कहा कि देशभर में इस बिल का विरोध किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके सरकार बिल को वापस लेने के मुद्दे पर बातचीत से कन्नी कतरा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार इस बिल के माध्यम से प्राइवेट डॉक्टरों और हॉस्पिटल्स को अपने नियंत्रण में लेना चाहती है। चिकित्सा जगत से जुड़े सभी हॉस्पिटल व चिकित्सक नियमों को ध्यान में रखकर ईमानदारी से अपना पेशा चला रहे हंै। सरकार सिर्फ और सिर्फ कमियां निकालकर चिकित्सकों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है, जिसे चिकित्सक जगत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक जगत का मकसद आमजन को परेशान करने का नहीं है, बल्कि वे अपने पेशे को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हंै। आमजन भी उनकी इस परीक्षा की घड़ी में साथ दें और इस बिल को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं।