logo

ठाकुर जी के जन्म उत्सव पर विशाल सत्संग का आयोजन

 
ठाकुर जी के जन्म उत्सव पर विशाल सत्संग का आयोजन 

सिरसा।  हिसार रोड़ स्थित निजी रिसोर्ट में ठाकुर जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में एवं श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल सत्संग का आयोजन किया गया।

बाबा का विशाल भव्य दरबार विभिन्न प्रकार के फूलों व लाइटों से सजाया गया। जागरण में मुख्य रूप से पधारे कलाकार कलकता से पधारे संजू शर्मा,श्री लक्ष्मीकांत खण्डेलवाल व राज राठौड जयपुर,संतोष व्यास रींगस द्वारा बाबा के सुन्दर सुन्दर भजन प्रस्तुत किए म्हारे सिर पर है, बाबा जी रो हाथ, खाटु वाले रो हाथ, कोई तो म्हारो कई करसी  कोई तो म्हारो कई करसी जे कोई म्हारे श्याम धणी ने,साँचे मन से ध्यावे काल कपाल भी साँवरिये के, भगता से घबरावे, जे कोई पकड़यो है, बाबा जी रो हाँथ कोई तो बाको कई करसी,अपने भजनों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजेश सिंगला परिवार की तरफ से वहां पहुंचे सभी श्याम भक्तों का स्वागत किया।