logo

शिविर में हुई सैकड़ों मरीजों की जांच

 
शिविर में हुई सैकड़ों मरीजों की जांच


सिरसा। डबवाली रोड स्थित स्पर्श अस्पताल एवं आईवीएफ सेंटर की ओर से गांव बड़ागुढ़ा के सिद्धि विनायक अस्पताल में नि:शुल्क चैकअप शिविर लगाया गया।

शिविर में अस्पताल के चिकित्सक डा. आशीष गुप्ता ने गुर्दे की पत्थरी से संबंधित सैकड़ों मरीजों की जांच की, जबकि डा. स्वाति गुप्ता ने डिलीवरी-आईवीएफ संबंधी महिला मरीजों को जांचा और परामर्श दिया।

डा. आशीष गुप्ता ने बताया कि गुर्दे में पत्थरी, गदूद व पेशाब की समस्याओं का उपचार स्पर्श अस्पताल में आधुनिकतम तकनीक व रियायती दरों पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों के आप्रेशन व टेस्ट भी रियायती दरों पर किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी स्पर्श अस्पताल में अनेक दुर्लभ ऑप्रेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके हंै।