logo

इस बार विधानसभा चुनाव लडूंगी: कुमारी सैलजा

 
selja

सिरसा/चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व पूर्व केंंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांगे्रस कमेटी की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि  वे इस  प्रदेश से विधानसभा चुनाव लडेंगी इस बारे में पार्टी हाईकमान को भी बोल दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सिरसा

जिला से विशेष प्यार है और अब सिरसा में तीसरी पीढ़ी के लोग कांग्रेस में मेरे को दिखाई दे रहे है जो जुड़े हुए है।

वे मंगलवार को  गांव गदराना में पूर्व चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह गदराना के पिता कौर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।  एक सवाल के जवाब में  सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी के बाप की बपौती नहीं है। उन्होंने जीटी बैल् ट पर उनके सर्मथकों की ओर से लगाए जाने वाले पोस्टर को लेकर कहा कि कार्यकर्ता उन्हें चाहते है और उन्हें लगता है कि वे सीएम बनें इसी कारण वे अपनी ईच्छा के मुताबिक पोस्टर लगा रहे हैं। सैलजा ने डिप्टी सीएम के ब्यान पर कहा वे अपने चाचा के खिलाफ कुछ कहे उनका मामला है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंत्री के साथ नहीं बनती है। आरबीआई की चेतावनी व पुरानी पेंशन को लेकर कहा कि हम हिमाचल में पुरानी पेंशन को बहाल कर रहे है और हरियाणा में भी सरकार आने पर करेगें ऐसा राहुल गांधी भी कहे चुकेे है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार से सब दुखी है और प्रदेश की जनता मन बन चुकी है।  बेशक लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ हो या अलग-अलग लोगों का मन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का बन चुका है।

कालांवाली से चुनाव लड़ सकती है सैलजा

कार्याकर्ताओं की माने तो इस बार कुमारी सैलजा कालांवाली विधानसभा से चुनाव लड़ सकती है क्योंकि उन्होंनें    पहली बार विधानसभा चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है और वो भी कालांवाली में आकर। हालांकि पिछले काफी समय से कुमारी सैलजा ने सिरसा में अपनी सक्रियता भी बढ़ाई हुई है। वे कालांवाल और सिरसा से अपना पूराना नाता भी बताती है और है भी। कहीं न कहीं कुमारी सैलजा को कालांवाली के कार्यकर्ता भी चुनाव लड़वाने चाहते है।