सरकार ने आरएमपी की नहीं मानी तो आने वाले इलेक्शन में होगा भाजपा का विरोध, आरएमपी की हुई प्रदेश स्तरीय बैठक

सिरसा। हरियाणा के आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक भिन्न-भिन्न एसोसिएशन ने मिलकर एक बैठक डॉ दरिया सिंह ढाका हिसार की अध्यक्षता में एक बैठक की। इस बैठक में डॉ ऋषि पाल सनी पूर्व चेयरमैन हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
सभी एसोसिएशन ने मिलकर एक समस्त आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन बनाई, जिसका सर्वसम्मति से डॉ ऋषि पाल सैनी को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जल्द ही बाकी कार्यकारिणी गठित की जाएगी।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि हरियाणा सरकार ने आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सकों को हरियाणा में रजिस्ट्रेशन देने का कई बार आश्वासन दिया और सभी चुनावों में आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सको ने दो बार भाजपा सरकार बनाने में मदद की हैं। बावजूद इसके हरियाणा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई।
इसलिए अब समस्त आरएमपी एसोसिएशन ने एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है की अगर भाजपा सरकार हरियाणा में फिर से अपना राज कायम करना चाहती है तो हरियाणा सरकार आरएमपी चिकित्सकों से किए गए अपने वादे को पूरा करे।
इस बैठक में आयुर्वेदिक अनुभवी चिकित्सक समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल वर्मा व जिला अध्यक्ष डॉ कश्मीर सिंह करीवाला ने सिरसा की और से शिरकत की। डॉक्टर राजपाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार आने वाले इलेक्शन में एक बार फिर से हरियाणा में अपना राज कायम करना चाहती है तो हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड का एक हफ्ते में दोबारा से गठन करें और हमारा चेयरमैन नियुक्त करें और बोर्ड मेंबर नियुक्त करें और जल्द से जल्द सुचारू रूप से हरियाणा में प्रैक्टिस कर रहे आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन शुरू करें ताकि सभी चिकित्सक अपना स्वरोजगार चला सके।
लोगों को घर बैठे बिना किसी डर के प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा सके और बगैर मतलब की छापेमारी बंद करें अगर सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरती है तो हरियाणा के समस्त आरएमपी हरियाणा सरकार का आने वाले इलेक्शन में विरोध करेंगे।