logo

सरकारी अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी व्यापारी को तंग करने की कोशिश की तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा- बजरंग गर्ग

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों का यह कहना हम दुकानों में चेकिंग करेंगे वह निंदनीय है- बजरंग गर्ग

 
एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों का यह कहना हम दुकानों में चेकिंग करेंगे वह निंदनीय है- बजरंग गर्ग
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा- व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक सिरसा में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकानों में जाकर चेकिंग करने की बात करने पर भारी नाराजगी जताई। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि कई दिनों से मीडिया में खबर आ रही है कि एक्साईज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकान में जाकर जीएसटी का रजिस्ट्रेशन, खरीद व बिलिंग चैक करेंगे जो उचित नहीं है। सरकारी विभाग के अधिकारियों को इस तरह की चेकिंग करने का कोई अधिकार नहीं है मगर किसी व्यापारी व उद्योगपतियों का केस स्कूटनी में लगता है तो एक्साईज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारी व्यापारी को सरकारी दफ्तर में बुलाकर रिकॉर्ड चैक कर सकते है मगर देश व प्रदेश के व्यापारियों को डराने के लिए यह कहना कि हम बाजारों में जाकर रिकॉर्ड चेक करेंगे, यह निंदनीय है। अगर सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए देश व प्रदेश में किसी भी व्यापारी को नाजायज तंग करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। व्यापार मंडल ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश का व्यापारी ईमानदारी से व्यापार करके सरकार के खजाने में करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स के रूप में राजस्व जमा करता है और लाखों बेरोजगारों को रोजगार देता है। सरकार को व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए व्यापारी जो टैक्स जमा करता है उसका 5 प्रतिशत कमीशन प्रोत्साहन के रूप में व्यापारियों को देना चाहिए ताकि व्यापारी पहले से ज्यादा मेहनत करके सरकार के खजाने में ओर ज्यादा राजस्व जमा करवा सकें। सरकारी आंकड़ों के अनुसार व्यापारी हर तिमाही पहले से ज्यादा सरकार के खजाने में जीएसटी जमा करवा रहा है ऐसे में भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा बार-बार व्यापारियों को तंग करने का फरमान जारी करना कहां का इंसाफ है। बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपील है कि वह देश व प्रदेश में इंस्पेक्ट्रीराज पर पूरी तरह से अंकुश लगाए अगर सरकारी अधिकारी ने किसी भी व्यापारी पर शक है तो वह उस व्यापारी को सरकारी दफ्तर में बुलाकर उसका रिकॉर्ड की जांच कर सकता है मगर सरकारी अधिकारी निजी स्वार्थ के लिए किसी व्यक्ति विशेष के कारण पूरे देश व प्रदेश के व्यापारियों को नाजायज तंग करें यह किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सिरसा जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, प्रदेश उपप्रधान आनंद बियानी, प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार शर्मा, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, युवा व्यापार मंडल सिरसा प्रधान संदीप मिंडा, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, गुड़ चिमनी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल, महासचिव सरदार कमलजीत सिंह, मोबाइल एसोसिएशन प्रधान विमल स्वामी, उप प्रधान पवन स्वामी, सचिव विनोद वर्मा, बजरंग मित्तल, कश्मीर कम्बोज, अतुल गोयल, जोनी गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।