logo

होली पर शराब पीकर वाहन चलाया तो होगा जब्त और देना होगा 15 हजार रुपये जुर्माना

हर मार्ग पर ड्रिंक ड्राइव करने वाले चालकों को पकड़ेगी पुलिस
 
s
WhatsApp Group Join Now
जिलेभर के शराब ठेकों के आसपास भी रहेगी पुलिस की चेकिंग, कोई खुले में शराब न पीने पाए इस पर रहेगा जोर

सतर्कता केवल शराबियों तक सीमित नहीं है,बल्कि कानून व्यवस्था पर भी पूरा फोकस: डॉ अर्पित जैन

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। होली पर्व पर जिले में कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने विशेष रणनीति बनाई है। इसके चलते 7 से लेकर 8 मार्च रात तक जिलेभर में नेशनल और स्टेट हाईवे तथा शहर के सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग करके नाकाबंदी की जाएगी। ऐसे में होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता है।

पुलिस हर चौक-चौराहे पर ड्रिंक ड्राइव करने वाले वाहन चालकों को पकड़ेगी। ड्रिंक ड्राइव सहित ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में पहले 200 और 500 रुपए का जुर्माना देकर छुटकारा मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ट्रैफिक पुलिस उल्लंघन के मामलों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 में दर्ज कर रही है। इसके तहत वाहन जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया जाएगा और नशा उतरने तक चालक पुलिस की निगरानी में रहेगा। पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन का कहना है कि शराब के नशे में कोई व्यक्ति वाहन चलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियमों के तहत अगर आप शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो आपको जुर्माने के तौर पर 10 से 15 हजार रुपए की चालान रसीद कटवानी होगी।

इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध मार्गो के साथ-साथ जिला के साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमा पर भी विशेष सावधानी व चैकसी रखी जाए तथा वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहन को चेक कर संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए।

s

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के निर्देश पर सिरसा ,डबवाली ,ऐलनाबाद, रानियां तथा कालांवाली कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होली के पावन पर्व पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा और अधिक कड़े प्रबंध किए जाएंगे। भीड़ भाड़ वाले बाजारों में गश्त पार्टी के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगेे। इसके अलावा जहां महिलाओं का ज्यादा आवागमन रहेगा वहां पर महिला पुलिस के अलावा पुलिस पीसीआर तथा मोटरसाइकिल राइडर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

हर थाना-चौकी इंचार्ज को दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक होली पर पुलिस की सतर्कता केवल शराबियों तक सीमित नहीं है,बल्कि कानून व्यवस्था पर भी फोकस है। इसके लिए हर थाना क्षेत्र प्रभारी को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सभी शराब के ठेकों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। कोई भी खुले में शराब न पीने पाए इस पर पूरा जोर रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने की जनता से अपील

ट्रैफिक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्म चंद का कहना है कि होली का त्यौहार अपने परिवार के साथ, दोस्तों के साथ अच्छे से मनाएं, लेकिन शराब पीकर वाहन न चलाएं। शराब पीकर वाहन चलाने से सर्वाधिक मौतें होती हैं, और सबसे ज्यादा दुर्भाग्य यह होता है कि जब शराब पीकर वाहन चलाने वाले दूसरे सड़क उपयोगकर्ता, आम जनमानस के जीवन को संकट में डालते हैं तो मृत्यु का कारण बनता है। यातायात पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि जिम्मेदार बनें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें, सावधानी से वाहन चलाये, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरों को सुरक्षित रखें।

सुरक्षित एवं इको-फ्रेंडली तरीके से मनाएं पर्व

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाए जाने वालों को बख्शा न जाए साथ ही अपने-अपने एरिया में पीसीआर व राइडर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यातायात पुलिस इस दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बुलेट से पटाखे बजाने, शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले और महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले शरारती व असामाजिक तत्वों की विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन ने नागरिकों से अधिक सतर्क रहते हुए रंगों व खुशियों के पर्व होली को सुरक्षित एवं इको-फ्रेंडली तरीके से मनाने का आग्रह किया।