आईएमए सिरसा ने गांव मल्लेवाला में लगाया मेगा चिकित्सा जांच शिविर
मल्लेवाला डेरा में आयोजित शिविर में डॉक्टरों की टीमों ने 165 मरीज जांचे
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। बाढग़्रस्त गांवों में कोई महामारी न फैले, इसके लिए हर कोई किसी न किसी रूप में इस महायज्ञ में अपने सहयोग की आहूति डाल रहा है। इसी कड़ी में आईएमए सिरसा की जिला इकाई ने सहयोग रूपी आहूति डालते हुए गांव मल्लेवाला के डेरा में ग्रामीणों की जांच के लिए एक चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में करीब 165 लोगों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। सामान्य मरीजों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी गई। शिविर में जनरल मरीजों की डा. वेद बैनीवाल व डा. एसपी शर्मा, हार्ट व छाती रोगों के मरीजों की जांच डा. दिनेश गिजवानी, हड्डियों से संबंधित मरीजों की डा. अंकुश मेहता, मानसिक रूप से कमजोर लोगों की मनोरोग विशेषज्ञ डा. आशीष अरोड़ा, बच्चों के स्पैशलिस्ट डा. आशीष खुराना ने बच्चों व डा. सुरेश सचदेवा ने दंत रोगियों की जांच की। इस मौके पर आईएमए सिरसा के स्टेट पैटर्न डा. वेद बैनीवाल ने कहा कि हर कोई इसी प्रयास में लगा हुआ है कि बाढ़ पीडि़त लोगों की जितनी मदद हो सके, की जाए। उन्होंने शिविर में आए लोगों से कहा कि भले ही वे बाढ़ की विभिषिका से सही सलामत बच गए, लेकिन जरा सी लापरवाही से जलजनित बिमारियां फैल सकती है और ग्रामीणों को बड़े स्तर पर प्रभावित कर सकती है। इसलिए बड़ी सतर्कता से इस स्थिति से निपटना होगा। आईएमए के जिला प्रधान डा. दिनेश गिजवानी ने कहा कि बाढ़ से जो भी गांव प्रभावित हुए हंै और अपने गांवों में चिकित्सा जांच शिविर लगवाना चाहते हंै, वे आईएमए से संपर्क कर सकते हंै। आईएमए की ओर से चिकित्सकों की टीम उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने लोगों को मौसमी बिमारियों से सतर्क रहने का आह्वान किया। डा. गिजवानी ने बताया कि चमड़ी व आंखों के रोगियों में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। आंखों में कोई दिक्कत है तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं, ताकि समय रहते बिमारी को रोका जा सके। आईएमए के सचिव डा. अंकुश मेहता ने कहा कि आईएमए सिरसा द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है। विपदा की इस घड़ी में भी आईएमए लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। शिविर को सफल बनाने में स्टाफ अमन, राकेश, शिवा, बुधराम व गांव के लोगों का सहयोग रहा।