logo

ग्रामीण विकास में ग्राम संरक्षक की अहम जिम्मेवारी : प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार

ग्राम संरक्षक अपने गांव के विकास व सुविधाओं की रिपोर्ट तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करें
 
 
Village guardian should prepare the report of development and facilities of his village and upload it on the portal

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेशभर में ग्राम संरक्षक कार्यक्रम की शुरुआत की हुई है, जिसके तहत संबंधित गांवों के ग्राम संरक्षक अपने गांवों व वार्ड स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएं तथा गांवों के विकास से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन व सरकार तक पहुंचाएं ताकि अंतिम व्यक्ति तक जनहित की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पहुंचे।


प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों व ग्राम संरक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएमसी डा. किरण सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।
प्रधान सचिव ने ग्राम संरक्षक योजना की समीक्षा करते हुए एक-एक कर ग्राम संरक्षकों से गांव में मूलभूत सुविधाओं व विकास कार्यों बारे जानकारी ली। गांव में जिन सुविधाओं व कार्यों की आवश्यकता है, उन बारे ग्राम संरक्षकों ने अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ग्राम संरक्षकों के कार्यों की रिपोर्ट की समीक्षा की जाए। इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने सभी ग्राम संरक्षक अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे गांव के विकास कार्यों व अन्य जरूरी सुविधाओं की रिपोर्ट तैयार कर उसे पोर्टल पर अपलोड करें।


उन्होंने कहा कि ग्राम संरक्षक योजना ग्रामीण क्षेत्र में विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वाकांक्षी योजना है। ग्राम संरक्षकों की नियुक्ति का उद्ïेश्य ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। ग्राम संरक्षक अपने-अपने गांव में विजिट जरूर करें, ताकि गांव में विकास कार्यों व सुविधाओं की वास्तविक जानकारी मिल सके।