logo

बोर्ड अध्यक्ष के साथ सलाह की मीटिंग में अनेक मांगों पर बनी सहमति

डिजिटल मार्किंग का सलाह ने किया विरोध
 
 
बोर्ड अध्यक्ष के साथ सलाह की मीटिंग में अनेक मांगों पर बनी सहमति

सिरसा।  विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वी पी यादव, सचिव ज्योति मित्तल, अध्यक्ष ओ एस डी विपिन कुमार के साथ शिक्षा बोर्ड कार्यालय में सलाह प्रधान गुरदीप सैनी और व सलाह राज्य पदाधिकारियों की हुई मीटिंग में अनेक मांगों पर सहमति बनी। राज्य मीडिया प्रभारी भूपेंद्र मलिक ने बताया कि बोर्ड अधिकारियों द्वारा सभी बोर्ड ड्यूटी के मानदेय बढ़ाने के लिए सहमति दी, होम डिस्ट्रिक्ट में परीक्षा और मार्किंग ड्यूटी दे सकेंगे, तावडू में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका के लिए संग्रहण केन्द्र बनाया जायेगा, जुलाना में मार्किंग सेंटर बनाया जायेगा। 12वीं कक्षा की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए बाहरी परीक्षक की व्यवस्था की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा के अंक अब आंतरिक के साथ बाहरी पर्यवेक्षक की आईडी से ही अपलोड होंगे।

मार्च 2022 में किसी भी वजह से बोर्ड ड्यूटी से अनुपस्थित रहे प्राध्यापकों को उनके जायज कारण को लिख कर ए सी एस से चार्जशीट नहीं करने की सिफारिश की जाएगी। सभी विषयों के प्रश्नपत्र में 20 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे व प्रश्नपत्र में 96 प्रतिशत प्रश्न समान होंगे। किसी विद्यार्थी के नाम जन्मतिथि में सुधार का ऑनलाइन ऑप्शन दिया जाएगा, लेकिन डिजिटल मार्किंग बारे सलाह संगठन ने अपना विरोध दर्ज करवाया और समय, धन की हानि विद्यार्थियों के लिए अहितकारी बताया। इस पर सहमति नहीं बनी। सलाह संगठन ने बोर्ड को इस पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया। मीटिंग में सलाह राज्य कार्यकारी प्रधान अशोक शर्मा, सलाह उपाध्यक्ष राजवीर धारेडू, पवन शास्त्री, अरुण दांगी, विनोद कांटीवाल, मनोज सिवाच, विकास ढलवाल, रमन रोहिल्ला, बीबी गुप्ता, देवेंद्र शर्मा, राकेश रोहिल्ला, जयवीर शर्मा, शमशेर लौरा, संजय सागर, प्रभा सिवाच, दीपा, हेमंत शर्मा लीलू राम शास्त्री, नवदीप धुडिय़ा, शिव कुमार गोयल, नवीन भड़ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।