logo

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व पटल पर चमक रहा भारत का सम्मान : डा. विनोद स्वामी

 
पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व पटल पर चमक रहा भारत का सम्मान : डा. विनोद स्वामी

सिरसा विकसित भारत संकल्प यात्रा आज गांव चौबुर्जा में पहुंची। यात्रा के गांव में पहुंचने पर हरियाणा ओबीसी मार्चा के उपाध्यक्ष डा. विनोद स्वामी ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगी स्टॉल का निरीक्षण किया और अलग-अलग सरकारी सेवाओं के संबंध में जानकारी ली।
 पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व पटल पर चमक रहा भारत का सम्मान : डा. विनोद स्वामी
डा. स्वामी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मकसद है 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।  विकसित भारत यात्रा का पूरे देश में आयोजन किया है। भारत के प्रधानमंत्री ने जनकल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं।
 
डा. स्वामी ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद यात्रा के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उनके घर द्वार पर मिल रहा है। कार्यक्रमों में परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा अन्य प्रकार की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टॉल पर पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
 
उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से योजनाओं के बारे में लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है ताकि कहीं कोई कमी नजर आए तो उसे दूर किया जा सके। पीएम श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्वपटल पर भारत का सम्मान बढ़ा है। अब 1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवार साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं जिनकी आय 1.80 से 3 लाख रुपए तक है वे भी सालाना 1500 रुपए प्रीमियम अदा करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दयालु योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होने पर योजना के तहत एक से पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। इतना ही नहीं सरकार ने बीपीएल परिवारों की बेटियों के लिए मुफ़्त शिक्षा की घोषणा की है, जिन परिवारों की आय 1.80 लाख से 3 लाख रुपए सालाना है उनकी बेटियों की आधी फीस सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

 

इस दौरान सरपंच सुनील कुमार, दिनेश बगड़िया, कुलबीर सिंह धिंगतानियाँ, बलबीर बोयत, बलवंत बगोरिया, विनोद मेंबर, विक्रम नायक, प्रताप सिंह मेंबर, विनोद कुमार, प्रहलाद सिंह, राजेश कुमार, बृज लाल मौजूद रहे।