निगम का उदासीन रवैया कर्मचारियों में बढ़ा रहा रोष: सतिन्दर मोंगा
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। जीवन नगर में सुरेन्द्र लाइनमैन के पलवल तबादले के विरोध में विरोध प्रदर्शन आज 16वें दिन भी बिजलीघर जीवन नगर के प्रांगण में जारी रहा। धरने की अध्यक्षता इंडस्ट्रियल एरिया सब युनिट प्रधान राय साहब ने की व मंच संचालन जीवन नगर सब यूनिट प्रधान राजू राम ने किया। धरने पर मुख्य रूप से पहुंचे सर्कल सचिव सतिन्द्र मोंगा ने कहा कि जब कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कर रहे हैं तो उनको प्रशंसित करने के बजाय प्रताडि़त किया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है। यूनियन इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। सब अर्बन यूनिट सचिव श्यामलाल खोड और राय साहब ने संयुक्त रूप से कहा कि जो कर्मचारी दिन-रात आंधी तूफान में काम करते हैं, उन कर्मचारियों का तबादला करना निंदनीय है। निगम मैनेजमेंट समय रहते सुरेंद्र लाइन मैन का तबादला रद्द करें नहीं तो इनके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी निगम मैनेजमेंट की होगी। धरने में आज सहयोग करने के लिये सब यूनिट इंडस्ट्रियल एरिया के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने भी इस तबादले की कड़े शब्दों में निंदा की। इस मौके पर विजय सैनी, पवन जाखड़, अंकुर, चरनजीत, पवन, खेता राम, भादर, विजय, कुलदीप, वेद प्रकाश, सतपाल, जगनन्दन, रोहताश आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।