logo

सरपंचों को दी भारतीय मानक ब्यूरो संबंधी जानकारी

 
सरपंचों को दी भारतीय मानक ब्यूरो संबंधी जानकारी
सिरसा। डबवाली स्थित सामुदायिक केंद्र में डबवाली ब्लॉक के सभी सरपंचों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा बीडीपीओ अमन मित्त्तल के सहयोग से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया कंज्यूमर वेल्फेयर काऊंसिल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान गुरभेज सिंह ढिल्लों, ऑल इंडिया कंज्यूमर वेल्फेयर काऊंसिल की वरिष्ठ महिला उपप्रधान संतोष राज व कंज्यूमर वेल्फेयर काऊंसिल हरियाणा की राज्य प्रधान एडवोकेट सिंपल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने डबवाली ब्लॉक के सभी सरपंचों को भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित जानकारी विस्तार से दी और बीआईएस केयर एप डाउनलोड करवाया। इससे गांव के किसानों को कृषि क्षेत्र में भी काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीआईएस केयर एप से गुणवत्ता चिन्हों की पहचान किस प्रकार से की जा सकती है एवं किसान अपने कृषि में उपयोग होने वाले उपकरणों की जांच कैसे करें, के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा सिविल कार्यों से संबंधित उत्पादक मानक, कृषि से संबंधित, जल आपूर्ति से संबंधित स्वच्छता से संबंधित व घरेलु उपकरणों से संबंधित उत्पादों व इलैक्ट्रिॉनिक उपकरणों के मानकों की सूची के बारे में विस्तार से जानकारी दी।