logo

बैठक में मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना की दी जानकारी

 
बैठक में मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना की दी जानकारी

सिरसा।

होलसेल शू मर्चेंट्स एसोसिएशन सिरसा के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों को केन्द्रीय जीएसटी विभाग की मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना से अवगत करवाया गया। संस्था के मीडिया प्रभारी अरुण बंसल ने बताया कि एसोसिएशन के प्रधान सतीश कुमार गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महासचिव विनोद बंसल एवं सचिव दीपक गोयल ने योजना के सभी नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया गया। प्रधान गोयल ने बताया कि इस स्कीम के तहत हर महीने अधिकतम 25 जीएसटी बिल अपलोड करके सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रायोगिक स्तर पर यह योजना उत्तर भारत में केवल हरियाणा प्रांत में ही लागू की गई है। इस मौके पर एसोसिएशन के अनेक सदस्य मौजूद थे।