सिरसा में आयोजित सात दिवसीय नैशनल सर्विस स्कीम के कैम्प में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।

इस कैम्प में जिला अस्पताल से आईसीटीसी काउंसलर श्री कमल ने एचआईवी एड्स बारे विस्तार से जानकारी देने के साथ साथ सरकार की पेंशन स्कीम के बारे में युवाओं को अवगत करवाया।
जागरूकता कैम्प में जिला नागरिक अस्पताल के अर्श काउन्सलर श्री कमल कक्कड़ जी ने युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य तथा पोष्टिक आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया व खान पान की अच्छी आदतों के बारे मे बताया, फ़ास्ट फ़ूड से होने वाले नुकसान का भी बच्चो को विस्तार सहित बताया गया ।
इसके साथ साथ कैम्प में श्री संदीप जिंदल जी ने मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता बारे अवगत करवाया और मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया की ज्यादा उपयोगिता से होने वाली हानियों के बारे मे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।
इस अवसर पर नैशनल कालेज के अध्यापक तथा नैशनल सर्विस स्कीम के प्रमुख श्री जीत राम,रेड रिबन कोरडीनेटर श्री रमेश सोनी, वाणिज्य संकाय से श्रीमती सुनीता सुखीजा, हिन्दी विभाग से श्री संदीप जी ने आए हुए नागरिक हस्पताल से सम्मानित कॉउंसलर को टोकन ऑफ़ लव देकर सम्मान किया गया तथा इस अवसर पर कालेज स्टाफ के सभी सदस्यो एवं बच्चो को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई गई ।