इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन ने श्रद्धापूर्वक मनाया स्व. सुशीला देवी का जन्मदिवस
सिलाई सेंटर में प्रशिक्षणार्थियों को दी सिलाई मशीनें, सूट व मिठाइयां
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। ओडिसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी की स्मृति में सी-ब्लॉक स्थित चल रहे सिलाई सेंटर में सामाजिक सेवाओं के लिए विख्यात अंतरराष्ट्रीय संस्था इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन के पदाधिकारियों ने उनका जन्मदिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। क्लब की एडीटर ऊषा मेहता ने बताया कि क्लब की अध्यक्ष मीनू सर्राफ सहित तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस अवसर पर सिलाई सेंटर में सिलाई कटिंग का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं व युवतियों को संबोधित करते हुए स्व. सुशीला देवी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मीनू सर्राफ ने इस अवसर पर कहा कि वे अपने सामाजिक जीवन में सदैव धार्मिक कार्यों के प्रति संकल्पित रही और यही कारण था कि उन्होंने सदैव वंचित समाज की पूरी मदद की। उनके जाने से समाज में जो शून्य पैदा हो गया है, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती, फिर भी उनके दिखाए आध्यात्मिक क्षेत्र में त्याग और समर्पण के रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी सद्प्रेरणाओं से ही समूचा सिंगला परिवार पूरी तरह से सामाजिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा है। इस अवसर पर बाद में सभी पदाधिकारियों ने सिलाई सीखने वाली प्रशिक्षणार्थियों में सिलाई मशीनें, सूट, बैग व मिठाइयां वितरित की। कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्ष मीनू सर्राफ के अलावा सचिव रिंकी गर्ग, पीडीसी किरण तनेजा, मधु मेहता, एडीटर ऊषा मेहता, आईएसओ मीनाक्षी मदान, स्व. सुशीला देवी की बेटी व क्लब सदस्य शीतल गोयल, मीना मेहता, सदस्य रितु गोयल, सुशीला गुप्ता सहित तमाम सदस्य मौजूद थी।