logo

इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन ने निभाया सामाजिक दायित्व

डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को उपहार देकर किया सम्मानित

 
Doctor's Day

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सामाजिक सेवाओं के लिए विख्यात अंतरराष्ट्रीय संस्था इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन के पदाधिकारियों ने अपना दायित्व निभाते हुए चिकित्सक दिवस पर शहर के 15 चिकित्सकों को उपहार देकर उनका सम्मान किया। इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन की एडीटर ऊषा मेहता ने बताया कि अध्यक्ष मीनू सर्राफ के नेतृत्व में क्लब की सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बंसल अस्पताल में डॉ. शैलजा बंसल, डॉ. महीप बंसल, डॉ. प्रोमिला बंसल, डॉ. अमित वासिल, डॉ. विकास व नागरिक अस्पताल में जाकर विभिन्न रोगों के 15 विशेषज्ञों को उपहार देकर उन्हें चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी।


ऊषा मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मीनू सर्राफ सहित तमाम क्लब पदाधिकारियों ने एकस्वर में समाज में चिकित्सकों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि उन्हें भगवान का दूसरा रूप इसलिए कहा गया है क्योंकि वे मरते हुए रोगी को संजीवनी देकर उसे नया जीवन देते हैं। क्लब पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि चिकित्सक वर्ग सदैव की भांति मानवीय सेवा में अपना योगदान देते रहेंगे। सभी ने चिकित्सकों को इस भूमि पर अनमोल उपहार की संज्ञा दी। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मीनू सर्राफ के अलावा सचिव रिंकी गर्ग, पीडीसी किरण तनेजा, मधु मेहता, एडीटर ऊषा मेहता, आईएसओ मीनाक्षी मदान, मीना मेहता, डीसी सुरिंद्र मोंगा, सदस्य रितु गोयल, सुशीला गुप्ता, शीतल गोयल सहित तमाम सदस्य मौजूद थी।